जनपद में 10 से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा दस्तक अभियान
Shahjahnpur News - डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। आशाओं के खिलाफ कार्रवाई, 70 वर्ष से अधिक नागरिकों को गोल्डन कार्ड प्राथमिकता, और स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा की...

शाहजहांपुर,संवाददाता। डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में जिला स्वास्थ्य समिति, संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अन्तर्गत अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक हुई। डीएम ने एमओआईसी को निर्देशित किया कि तीन माह से अधिक अनुपस्थित रहने वाली आशाओं के खिलाफ कार्रवाई करें, अन्यथा संबंधित को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। 70 वर्ष से अधिक नागरिकों को गोल्डन कार्ड प्राथमिकता पर बनाए जाए। स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त दवा उपलब्ध रहे। ई-संजीवनी पोर्टल की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि 31 मार्च तक पांच प्रतिशत से कम एवरेज वाले एमओआईसी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। जनपद में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण-दस्तक अभियान चलाया जाएगा। 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। संचारी रोग नियंत्रण-दस्तक अभियान को चलाये जा रहे अभियान एवं प्रयासों आदि में अब तक की गयी तैयारियों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। 10 से 30 अप्रैल तक चलाये जाने वाले दस्तक अभियान के तहत ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी, आशा कार्यकत्री, एएनएम द्वारा घर-घर जाकर एई, जेई, बुखार रोगियों को चिन्हित करना एवं उनको तेज बुखार होने पर एम्बुलेंस द्वारा नजदीकी सीएचसी-पीएचसी पर भेजने का कार्य किया जाएगा। कृषि, पशुपालन नगरपालिका, नगर निकाय, पंचायतीराज सहित विभागों को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वयता बना कर अपने विभागीय कार्याे एवं उत्तरदायित्वों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से सम्पादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में संचारी रोगो के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष संवेदनशीलता बरतने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।