Dr Anurag Agrawal Returns from Educational Trip to Vietnam Highlights G20 Impact on Global Economy वियतनाम में एसएस कालेज के डा़ अनुराग अग्रवाल सम्मानित, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDr Anurag Agrawal Returns from Educational Trip to Vietnam Highlights G20 Impact on Global Economy

वियतनाम में एसएस कालेज के डा़ अनुराग अग्रवाल सम्मानित

Shahjahnpur News - डॉ़ अनुराग अग्रवाल ने वियतनाम की नौ दिवसीय शैक्षिक यात्रा पूरी की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में जी-20 के प्रभाव पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। डॉ़ अग्रवाल को उनके शोध के लिए सम्मानित किया गया। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 1 May 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
वियतनाम में एसएस कालेज के डा़ अनुराग अग्रवाल सम्मानित

शाहजहांपुर,संवाददाता। वियतनाम के शैक्षिक भ्रमण से बापस हुए एसएस कॉलेज वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ़ अनुराग अग्रवाल का स्वागत किया गया। डा़़ अनुराग अग्रवाल वियतनाम की नौ दिवसीय शैक्षिक यात्रा पूर्ण करके स्वदेश लौट आए हैं। उन्होंने वर्ल्ड आयुष फाउंडेशन और विश्व हिंदी मंच के संयुक्त तत्वाधान में हो ची मिन्ह में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भी सहभागिता की। डॉ़ अग्रवाल ने आर्थिक परिवेश पर जी-20 के प्रभाव, शीर्षक से शोध पत्र पढ़ते हुए कहा कि, भारत ने अपनी अध्यक्षता में जी-20 सम्मेलन आयोजित करके विश्व का नेतृत्व किया है। इस सम्मेलन के कारण वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला, महंगाई, ब्याज दरें, स्टार्टअप, नवाचार, निवेश आदि के क्षेत्र में अनेक सकारात्मक परिवर्तन आए हैं।

डिजिटल लेन-देन पर्यावरण तथा हरित वित्त के क्षेत्र में बनाई गई रणनीतियां इस सम्मेलन की विशिष्ट उपलब्धि रही हैं जो आने वाले समय में विश्व अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा प्रदान करेंगी। डॉ़ अग्रवाल को उनके शोध पत्र हेतु वर्ल्ड आयुष फाउंडेशन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ़ यूके निगम ने प्रशस्ति प्रपत्र देकर सम्मानित किया। डॉ़ अग्रवाल ने भी भारतीय दल की ओर से वियतनाम के शोध छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रमाण पत्र प्रदान किया। वियतनाम के शैक्षिक भ्रमण में संपूर्ण भारत से 55 विद्वानों ने भाग लिया। सफल शैक्षिक भ्रमण हेतु महाविद्यालय के सचिव डॉ़ एके मिश्रा, प्राचार्य डॉ़ आरके आजाद, डॉ़ प्रभात शुक्ला, डॉ़ देवेंद्र सिंह, डॉ़ आलोक सिंह, डॉ़ कमलेश गौतम, चंद्रभान त्रिपाठी, रवि सिंह आदि ने डॉ़ अनुराग को बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।