पीएमश्री विद्यालय खुदागंज में हुआ नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम
Shahjahnpur News - खुदागंज के पीएमश्री विद्यालय में नारी सशक्तिकरण, मां बेटी मेला और कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुमन सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित...

खुदागंज। खुदागंज के पीएमश्री विद्यालय खुदागंज नंबर 1 में नारी सशक्तिकरण, मां बेटी मेला व कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुमन सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयुक्तमंत्री व ब्लॉक अध्यक्ष सन्तोष सिंह, ब्लॉक महामंत्री भुवनेश गंगवार, संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद सिंह, एसएमसी उपाध्यक्ष कांति देवी उपस्थित रहीं। एआरपी दिनेश सिंह ने सभा को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन भारतेन्दु सिंह ने किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सन्तोष शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में उमेश राजपूत, अरुण प्रताप सिंह, अवनीश सक्सेना सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।