पुरानी अदावत में युवक और उसकी मां को पीटा, मुकदमा
Shahjahnpur News - पुरानी अदावत के चलते चार व्यक्तियों ने एक युवक पर लाठी डंडों से हमला किया। बचाने आई उसकी मां को भी पीटा गया। युवक ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसकी गांव के अन्य व्यक्तियों से कहासुनी हुई थी। इस...

पुरानी अदावत को लेकर चार लोगों ने एक युवक को लाठी डंडों से मारा पीटा। बचाने आई उसकी मां को भी पीट दिया। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।बंडा के गांव बरीबरा निवासी सत्यम सिंह उर्फ मिंटू सिंह ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसकी गांव देवकली निवासी अक्षय सिंह, ओमवीर सिंह कुछ कहासुनी हो गई थी। उसी रंजिश को लेकर 23 अप्रैल की शाम को जब वह बंडा से घर जा रहा था, तभी करीब 10:30 बजे रात गांव देवकली पहुंचा तो शिवम सिंह व नन्हे सिंह उसे गालियां देने लगे, जब उसने विरोध किया तो उक्त चारों लोगों ने उसे लाठी डंडों से मारा पीटा, बचाने आई उसकी मां मुनीषा देवी को भी मारा पीटा। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।