Fraud in Government Loan Scheme Victim Seeks Justice After Police Inaction ठगी का रूपया मांगने पर विवाद का आरोप, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFraud in Government Loan Scheme Victim Seeks Justice After Police Inaction

ठगी का रूपया मांगने पर विवाद का आरोप

Shahjahnpur News - सरकारी योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार हुए सुरेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया। ठग ने 15 दिन में लोन कराने का झांसा देकर नौ हजार रुपए लिए, लेकिन जब सुरेश ने संपर्क किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 28 April 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
ठगी का रूपया मांगने पर विवाद का आरोप

सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने व पैसे वापस मांगने पर गाली-गलौज व जान से मारने की नियत से दौड़ पड़ने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने आरोपी के विरुद्ध थाने में तहरीर दी थी। बंडा पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार की है। थाना क्षेत्र के गांव आलमपुर पिपरिया निवासी सुरेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायती पत्र में बताया कि, एक ठग के सरगना ने सरकार द्वारा संचालित उद्यमी लोन की योजना के तहत 15 दिन में लोन कराने के नाम पर नौ हजार रुपए मांगे। वह व्यक्ति के झांसे में आ गया और अपनी पत्नी के जेवर बेंचकर नौ हजार रुपए दे दिए। 15 दिन बीत जाने के बाद जब उसने बात की तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दिया। पीड़ित ने न्याय न मिलता देख पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।