श्रीकृष्ण लीला व मयूर नृत्य देख लोग हुए भाव विभोर
Shahjahnpur News - तिलहर में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। वृंदावन के कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण की रासलीला का मंचन किया, जिसमें दर्शकों ने फूलों की होली खेली। समारोह का शुभारंभ विधायक और अन्य गणमान्य...

तिलहर। होली मिलन समारोह नगर पालिका मैदान में धूमधाम के साथ मनाया गया। वृंदावन के कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण की रासलीला का मंचन कर लोगों को भाव विभोर कर दिया। भगवान स्वरूप झांकियों के साथ लोगों नेेेे जमकर फूलों की होली खेली। शनिवार की रात 42वें होली मिलन समारोह का कमेटी के प्रदीप गुप्ता, राइस मिलर पंकज गुप्ता, सुनील गुप्ता हंस, सुशील बाबू गुप्ता बबलू व सौरभ गुप्ता रवि ने विधायक सलोना कुशवाहा, एमएलसी सुधीर गुप्ता, सांसद मिथलेश कुमार, डॉ राम सिंह कुशवाहा के साथ मिलकर भगवान गणेश का पूजन कर शुभारंभ किया। वृंदावन के कलाकारों ने भगवान स्वरूप राधा-कृष्ण की झांकियों में कई गानों पर मनमोहक डांस किया, जिन्हें देख लोग भी जमकर थिरके और वृंदावन बिहारी लाल के जयकारे लगाए। कई लीलाएं कलाकारों ने की अंत में कलाकारों ने महारास लीला और फूलों की होली का मंचन कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। भगवान स्वरूप झांकियों ने मेले में आए लोगों के साथ फूलों की होली खेली और दही का प्रसाद भी वितरित किया।
मेले में आए लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। संचालन डॉक्टर प्रमोद मिश्रा ने किया।
इस दौरान हरिमोहन गुप्ता, सभासद सत्येंद्र सिंह सुशील, आशुतोष सिंह आशु, अनुज तोमर, संजीव गुप्ता ठेकेदार, प्रदीप गुप्ता दीपू, मनोज गुप्ता, जितिन गुप्ता, लविश गुप्ता, विवेक गुप्ता सर्राफ, एसडीएम जीत सिंह, सीओ ज्योति यादव, कोतवाल राकेश कुमार, संजय गुप्ता, अशोक रस्तोगी, हितेश गुप्ता रिंकू, अनूप गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।