ध्यानी बाबा आश्रम पर बालाजी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
Shahjahnpur News - मिर्जापुर में हनुमान जयंती के अवसर पर जरियनपुर बालाजी सेवा समिति द्वारा ध्यानी बाबा आश्रम में सुंदरकांड का पाठ हुआ। आचार्य गोविंद ने संगीत के साथ प्रस्तुति दी और चौपाई का भावार्थ समझाया। इसके बाद...

मिर्जापुर। जरियनपुर बालाजी सेवा समिति के तत्वावधान में हनुमान जयंती पर ध्यानी बाबा आश्रम स्थित बालाजी धाम पर सुंदरकांड का पाठ कराया गया। वृंदावन से आये आचार्य गोविंद ने संगीत मय प्रस्तुति दी। सुंदर कांड की एक एक चौपाई का भावार्थ समझाया। वहीं, बनारस से आये आचार्य धर्मेंद्र मिश्र ने वैदिक रीत रिवाज से हवन एवं पूजन कराया। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया. इस दौरान समिति के कोषाध्यक्ष कल्लू यादव, पंचम गुप्ता, कल्लू यादव, श्यामपाल सिंह, रामसागर गुप्ता, गोपाल सिंह परमार आदि मौजूद रहे। बालाजी सेवा समिति के सदस्यों ने ध्यानी बाबा आश्रम के महंत प्रेमदास जी महाराज के कर कमलों से भंडारे का शुभारंभ किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।