बुद्धपूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
Shahjahnpur News - बुद्धपूर्णिमा के पर्व पर ढाई घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने मां गंगा में डुबकी लगाई। लोग दान दक्षिणा देकर पुण्य लाभ कमाते रहे। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद मुंडन संस्कार भी कराए। गंगा...

मिर्जापुर, संवाददाता। बुद्धपूर्णिमा के पर्व पर ढाई घाट स्थित मां गंगा के आंचल में भारी संख्या में आस्था की डुबकी लगाने के लिए सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की उमड़ रही। हर हर गंगे की जयकारे संग श्रद्धालुओं ने ङुबकी लगाई और फिर घाटों पर पुरोहितों को दान दक्षिणा देकर पुण्य लाभ भी कमाया। गंगा तट पर दूर दराज के जनपदों से भी बड़ी संख्या मे श्रद्वालु स्नान के लिए पहुंचे। गंगा तट पर श्रद्वालुओं की भारी भीड़ के चलते भक्तिमय जैसा माहौल रहा। सोमवार को सुबह ब्रह्म मुहुर्त से ही ढाईघाट, गंगा तट पर श्रद्वालुओं के स्नान का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर शाम तक चलता रहा।
बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं ने मनौती पूरी होने पर गंगा तट पर अपने बच्चों के मुंडन संस्कार कराए। गंगा का वस्त्रों से श्रृंगार किया गया। गंगाघाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सत्यनारायण की कथा सुनी। गंगा तट पर लगी अस्थाई दुकानों से श्रद्वालुओं ने जरूरत के सामान की खरीदारी की तथा प्रसाद लेकर घर के लिए निकले। श्रद्वालुओं की भारी भीड़ के चलते मेला स्थल पर दिन में कई बार जाम के हालात बन गए। वाहनों की लंबी लाईन लगी रहीं, परेशान लोग घण्टों जाम में फंसे रहे। जिसमें सबसे ज्यादा समस्या बच्चों तथा बुजुर्गों को हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।