मेंहदीपुर बाबा की जोत लेने भक्तों का जत्था रवाना
Shahjahnpur News - खुटार में 25 मार्च को श्री बाला जी महाराज का विशाल जागरण होगा। भक्तों का जत्था मेहंदीपुर धाम के लिए रवाना हुआ। मंदिर के महंत ने पूजा अर्चना कर भक्तों को भेजा। भक्त शोभायात्रा में शामिल होकर मुख्य...

खुटार, संवाददाता। खुटार में मेन रोड पर बीडीआर भट्ठा के मैदान पर 25 मार्च को होने वाले श्री बाला जी महाराज का विशाल जागरण होना है, जिसके लिए राजस्थान के मेंहदीपुर धाम ज्योति लेने भक्तों का जत्था रवाना हुआ। गुरुवार सुबह से मैलानी रोड पर बुझिया गांव के पास स्थित प्राचीन बाला जी धाम बड़ी संख्या में भक्त एकत्र होने लगे। मंदिर के महंत नंदन महाराज ने पूजा अर्चना कर भक्तों का जत्था रवाना किया। भक्त शोभायात्रा के रूप में पैदल से मेन बाजार होते हुए बंडा चौराहा तक आए। उसके बाद कार, बस और निजी वाहनों से राजस्थान मेंहदीपुर के लिए चले गए। भक्त 22 मार्च को जोत लेकर वापस आयेंगे और श्रीबाला जी महाराज की जोत के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। उसके उपरांत मेन रोड पर बीडीआर भट्ठा के मैदान पर होने वाले जागरण के पंडाल में भक्तों के दर्शन के लिए जोत स्थापित कर दी जाएगी। 25 मार्च को श्रीबाला जी महाराज का भव्य जागरण होगा, जिसमें जागरण कलाकार रामकुमार लक्खा दिल्ली और गिन्नी कौर पटना श्री बाला जी महराज की सुंदर सुंदर भजन सुनाकर भक्ति की रसधार प्रवाहित करेंगे। 26 मार्च को हवन पूजन के उपरांत कन्या भोज व विशाल भंडारा होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।