Outrage Over Delayed Investigation in Ranjit Murder Case Police Seek 15 Days रंजीत सिंह हत्याकांड के खुलासे को पुलिस ने मांगी 15 दिन की मोहलत, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsOutrage Over Delayed Investigation in Ranjit Murder Case Police Seek 15 Days

रंजीत सिंह हत्याकांड के खुलासे को पुलिस ने मांगी 15 दिन की मोहलत

Shahjahnpur News - खुदागंज में रंजीत हत्याकांड के मामले में एक सप्ताह बाद भी पुलिस द्वारा खुलासा न होने से परिजन नाराज हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने जांच के लिए 15 दिन का समय मांगा है। रंजीत की संदिग्ध मौत के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 16 April 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
रंजीत सिंह हत्याकांड के खुलासे को पुलिस ने मांगी 15 दिन की मोहलत

खुदागंज, संवाददाता। रंजीत हत्याकांड के मामले में एक सप्ताह बाद भी पुलिस द्वारा खुलासा न किए जाने से नाराज परिजन थाने पर पहुंचे। इस संबंध में वार्ता की। पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव ने परिजनों से पूर्ण जांच के लिए 15 दिन का समय मांगा है। बीते सप्ताह क्षेत्र के ग्राम जलालपुर निवासी रंजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, उसका शव गांव से 200 मीटर दूर नाले के पास से बरामद किया गया था। परिजन उसे बरेली अस्पताल ले गए थे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रंजीत के सिर में चोट आने से मौत की पुष्टि हुई थी, इसके बाद से पुलिस लगातार मामले में जांच कर रही है। घटना की रात रंजीत को घर से ले जाने वाला कंबाइन चालक लालू उर्फ शिवम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, अन्य आरोपियों के बारे में पुलिस जांच कर रही है। इसी क्रम में सिख संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसवीर सिंह व जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी के साथ थाने पहुंचे और पुलिस से शीघ्र मामले का खुलासा करने की मांग की। थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह नहीं मिले। इसके बाद उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकार ज्योति यादव से फोन पर वार्ताकार उन्हें थाने बुलाया और आधा घंटे तक वार्ता के बाद पुलिस क्षेत्राधिकार ने उनसे 15 दिन का समय मांगा। इसके बाद पीड़ित परिजन अपने घरों को गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।