Police Arrests Suspect in Murder of Young Man Burned Alive शराब पीते समय जलकर मर गया था अज्ञात युवक, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsPolice Arrests Suspect in Murder of Young Man Burned Alive

शराब पीते समय जलकर मर गया था अज्ञात युवक

Shahjahnpur News - तिलहर में एक युवक को जलाकर मारने के मामले में पुलिस ने कुलदीप मौर्य नामक युवक को गिरफ्तार किया। कुलदीप ने शराब के नशे में एक मंदबुद्धि युवक को आग लगा दी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 14 April 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
शराब पीते समय जलकर मर गया था अज्ञात युवक

तिलहर,संवाददाता। अज्ञात युवक को जलाकर मार डालने के मामले में पुलिस ने एक युवक को पकड़कर घटना का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि सोमवार को खानपुर चौराहे से एसआई सुकेंद्र पाल व कांस्टेबल ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह एवं सन्नी तोमर ने नगरिया गोपालपुर गांव के कुलदीप मौर्य को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा। उन्होंने बताया कि कुलदीप हरिद्वार में प्राइवेट नौकरी करता है और वह 1 अप्रैल को मीरानपुर कटरा के समधाना गांव निवासी अपने मामा के यहां आया था। बीती मंगलवार को वह शराब के नशे में नगरिया मोड़ चौकी के आगे सोनू ढाबे के पास गया। कोतवाल ने बताया कि कुलदीप को यही एक 25 वर्षीय युवक गरीब और मंदबुद्धि का मिला। इसके बाद वह लोग बंथरा गैस एजेंसी के सामने चकरोड पर लाला के खेत की बाउंड्री के पीछे बैठकर शराब पीने लगे। इसी दौरान कुलदीप ने सिगरेट जलाकर माचिस पराली में फेंक दी पराली में आग लगने के कारण वहां पर लेटा मंद बुद्धि का युवक भी बुरी तरह से जल गया। कुलदीप ने पराली से युवक के शरीर पर लगी आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह और तेजी के साथ जलने लगी और उसकी मौत हो गई। कोतवाल ने बताया कि इसके बाद कुलदीप ने अपने ताऊ शिव शरण और उनके लड़के शिवपाल को फंसाने के लिए पुलिस को सूचना दी कि उनके ताऊ और उनके लड़के ने उस युवक को जलाकर मार डाला। पुलिस के आने पर कुलदीप सभी को चकमा देकर मौके से भाग गया था। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए पुलिस बिहार के कई थानों में भी संपर्क कर रही है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।