अपहरण की गई किशोरी को पुलिस ने बरामद
Shahjahnpur News - पुलिस ने थाना रामचंद्र क्षेत्र के एक गांव से अपहरण की गई किशोरी को बरामद किया है। आरोपी समीर को गिरफ्तार किया गया, जो किशोरी को गैर जनपद ले जाने की कोशिश कर रहा था। मामले की रिपोर्ट 17 अप्रैल को दर्ज...

थाना रामचंद्र क्षेत्र के एक गांव से अपहरण की गई किशोरी को पुलिस ने बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि, वह क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे पर परिवार समेत काम करता है। वहां समीर निवासी गांव नगला बलेटू थाना सिंधौली भी काम करता था। सलीम उसकी पुत्री को चार अप्रैल को अपहरण कर ले गया। मामले में पुलिस ने 17 अप्रैल को नामजद रिपोर्ट दर्ज की थी। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि, आरोपी समीर को हरदोई बाईपास चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। वह किशोरी को गैर जनपद ले जाने की फिराक में था। आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।