Power Outage Troubles Residents of Kalan Amid Heat Wave कलान में बिजली व्यवस्था लड़खड़ाई, रातभर रहती ट्रिपिंग, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsPower Outage Troubles Residents of Kalan Amid Heat Wave

कलान में बिजली व्यवस्था लड़खड़ाई, रातभर रहती ट्रिपिंग

Shahjahnpur News - कलान में बिजली की समस्या ने लोगों को परेशान कर रखा है। रातभर बिजली का आना-जाना जारी रहा, जिससे नगर और देहात के लोग दुखी हैं। एक घटना में, थाना रोड पर केबिल जल गई, जिससे कई घरों की बिजली सप्लाई बाधित...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 17 May 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
कलान में बिजली व्यवस्था लड़खड़ाई, रातभर रहती ट्रिपिंग

कलान, संवाददाता। कलान में बिजली व्यवस्था लड़खड़ाई, रातभर बिजली का आना जाना लोगों के लिए सिर दर्द बन गया है।नगर से लेकर देहात तक बिजली को लेकर लोग परेशान हैं। वहीं अधिकारियों के गर्मी में सुचारू रूप से बिजली देने के दावों की हवा निकल गई है।गुरुवार रात में थाना रोड पर ब्लाक प्रमुख आवास के सामने बंच केबिल जलकर सड़क पर गिर गई।गनीमत रही कि देर रात के कारण कोई हादसा नहीं हुआ।केबिल टूटने से धूमनाथ मोहल्ले की आधे घरों की सप्लाई गुल हो गई।लोग घरों से बाहर निकल आए।भीषण गर्मी के काराण बच्चे परेशान हो गए।कई लोग पावर हाउस पहुंचे, वहां से कर्मचारी को साथ लाए।केबिल

जोड़ने के लिए नगर पंचायत की जेसीबी को लाया गया, तक कहीं जाकर केबिल जुड़ सकी।रात पौने बारह बजे के बाद सप्लाई बहाल हो सकी।इसके बाद अनगिनत ट्रिपिंग ने तो रुला ही दिया।सुबह तड़के कुछ समय बिजली सप्लाई सुचारू चली।तक कहीं जाकर लोगों को सकून मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।