जनता सुरक्षा फाउंडेशन के कार्यकार्ताओं ने दिया ज्ञापन
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में जनता सुरक्षा फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने आम जनमानस की समस्याओं के समाधान के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष आशीष शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं...

शाहजहांपुर। जनता सुरक्षा फाउंडेशन के तमाम कार्यकार्ता ने आम जनमानस की समस्याओं के समाधान को लेकर नारेबाजी करते हुए मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नायव तहसीलदार अपूर्वा सिंह को सौंपा। इसमें आम जनमानस की अनेक समस्याओं का समाधान, किसान मजदूरों को हो रही समस्याओं का निस्तारण व भ्रष्ट तानाशाही अधि कारियों की कार्य शैली में सुधार करने की मॉँग की जिलाध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि यदि मॉँगों का शीघ्र समाधान नही हुआ
तो अनिश्चित कालीन धरना दिया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष अनुज द्विवेदी, दिव्यांशु बाजपेयी, पंकज द्विवेदी, मोहित, अनुज सैनी, मनोज कुमार, विकास शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।