कार्यक्रम कर किशोरी बालिकाओं दी जानकारी
Shahjahnpur News - डा़ सुदामा प्रसाद बाल विद्या मन्दिर कन्या इण्टर कालेज में रोटरी क्लब द्वारा हाईजीन पर चर्चा की गई। डा़ आंचल कौशल ने किशोरावस्था से जुड़ी समस्याओं और सही भोजन व दिनचर्या पर जानकारी दी। छात्राओं ने...

डा़ सुदामा प्रसाद बाल विद्या मन्दिर कन्या इण्टर कालेज में रोटरी क्लब के तत्वावधान में हाईजीन विषय पर विस्तृत चर्चा की गयी। डा़ आंचल कौशल ने बालिकाओं को किशोरावस्था से सम्बन्धित विभिन्न शारीरिक, मानसिक तथा बढ़ती उम्र मेंहोने वाली समस्याओं से संबंधित जानकारी दी। उन्होने कहा कि, प्रतिदिन कैसा भोजन करना चाहिए तथा दिनचर्या कैसी होनी चाहिए इस विषय में विस्तार से ज्ञान प्रदान किया। शिवांशी, आराध्या, अंशिका सक्सेना, छवि आदि छात्राओं ने स्वास्थ्य से सम्बन्धित विभिन्न प्रश्न पूंछे तथा डा़ आंचल ने सभी को सन्तुष्ट किया। इस कार्यक्रम में ललित गर्ग, अशोक खन्ना, रोहित गुप्ता तथा डा़ गौरव कौशल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या डा़ राखी मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में आभा श्रीवास्तव, मंजरी यादव, अर्चना सक्सेना, रीतू अरोड़ा, मनीषा दुबे आदि शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।