Rotary Club Organizes Hygiene Awareness Program at Sudama Prasad Bal Vidya Mandir कार्यक्रम कर किशोरी बालिकाओं दी जानकारी , Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsRotary Club Organizes Hygiene Awareness Program at Sudama Prasad Bal Vidya Mandir

कार्यक्रम कर किशोरी बालिकाओं दी जानकारी

Shahjahnpur News - डा़ सुदामा प्रसाद बाल विद्या मन्दिर कन्या इण्टर कालेज में रोटरी क्लब द्वारा हाईजीन पर चर्चा की गई। डा़ आंचल कौशल ने किशोरावस्था से जुड़ी समस्याओं और सही भोजन व दिनचर्या पर जानकारी दी। छात्राओं ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 25 April 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
कार्यक्रम कर किशोरी बालिकाओं दी जानकारी

डा़ सुदामा प्रसाद बाल विद्या मन्दिर कन्या इण्टर कालेज में रोटरी क्लब के तत्वावधान में हाईजीन विषय पर विस्तृत चर्चा की गयी। डा़ आंचल कौशल ने बालिकाओं को किशोरावस्था से सम्बन्धित विभिन्न शारीरिक, मानसिक तथा बढ़ती उम्र मेंहोने वाली समस्याओं से संबंधित जानकारी दी। उन्होने कहा कि, प्रतिदिन कैसा भोजन करना चाहिए तथा दिनचर्या कैसी होनी चाहिए इस विषय में विस्तार से ज्ञान प्रदान किया। शिवांशी, आराध्या, अंशिका सक्सेना, छवि आदि छात्राओं ने स्वास्थ्य से सम्बन्धित विभिन्न प्रश्न पूंछे तथा डा़ आंचल ने सभी को सन्तुष्ट किया। इस कार्यक्रम में ललित गर्ग, अशोक खन्ना, रोहित गुप्ता तथा डा़ गौरव कौशल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या डा़ राखी मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में आभा श्रीवास्तव, मंजरी यादव, अर्चना सक्सेना, रीतू अरोड़ा, मनीषा दुबे आदि शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।