Search for Missing Man in Lakhimpur Kheri Family Seeks Police Help खुटार में ग्रामीण लापता, तहरीर दी, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsSearch for Missing Man in Lakhimpur Kheri Family Seeks Police Help

खुटार में ग्रामीण लापता, तहरीर दी

Shahjahnpur News - सलनहां गांव के दुष्यंत कुमार ने अपने चाचा धर्मपाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। धर्मपाल ने साइकिल से यात्रा की थी, लेकिन कठिना नदी के किनारे उतरकर जंगल की ओर चले गए। परिवार ने उनकी तलाश की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 29 March 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
खुटार में ग्रामीण लापता, तहरीर दी

खुटार, संवाददाता। सलनहां गांव निवासी दुष्यंत कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि, गुरुवार को उसके चाचा धर्मपाल गांव के ही एक व्यक्ति के साथ जिला लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी के गांव राजामंडी साइकिल से गए थे। राजामंडी में उनको गांव का दूसरा व्यक्ति मिल गया। उसकी साइकिल पर बैठकर मैलानी थाना के भोलापुर गांव तक आए। और वहां से फिर पहले वाले व्यक्ति की साइकिल पर बैठकर अपने गांव के लिए चल दिए। लेकिन धर्मपाल कठिना नदी के किनारे साइकिल से उतार लिया, और पैदल जंगल की तरफ चला गया। धर्मपाल को जंगल में गांव के एक व्यक्ति ने देखा और उसके घर बताया। दुष्यंत ने बताया कि उसने परिजनों के साथ अपने चाचा धर्मपाल को काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नही चल रहा है। दुष्यंत ने गुमशुदगी दर्ज कर अपने चाचा को तलाश करने की मांग की है। थानाध्यक्ष आरके रावत ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।