Shahjahanpur to Establish Swami Shukdevanand State University Soon शाहजहांपुर को जल्द ही मिलेगी यूनिवर्सिटी की सौगात, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsShahjahanpur to Establish Swami Shukdevanand State University Soon

शाहजहांपुर को जल्द ही मिलेगी यूनिवर्सिटी की सौगात

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर वासियों को जल्द ही स्वामी शुकदेवानन्द राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की खुशखबरी मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वविद्यालय के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 20 April 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
शाहजहांपुर को जल्द ही मिलेगी यूनिवर्सिटी की सौगात

शाहजहांपुर वासियों को बहुत जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। स्वामी शुकदेवानन्द राज्य विश्वविद्यालय शीघ्र ही व्यावहारिक धरातल पर उतरेगा। स्वामी शुकदेवानन्दके नाम से भविष्य में स्वामी शुकदेवानन्द राज्य विश्वविद्यालय का संचालन शीघ्र ही किया जाएगा। जोकि जनपद के शैक्षिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए। प्रस्तावित विश्वविद्यालय को मूर्तरूप देने के लिए मुख्यमंत्री ने मुमुक्षु आश्रम के मुख्य अधिष्ठाता व पूर्व केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री चिन्मयानंद को वार्ता के लिए बुलाया। चिन्मयानंद ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि स्वामी शुकदेवानन्द राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर जो भी अड़चने आ रही हैं। उन्हे शीघ्र दूर किया जाए। प्रस्तावित विश्वविद्यालय संबंध में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल, आवास आयुक्त बलकार सिंह और मुख्यमंत्री सचिव राकेश सिंह चैहान से विधिक और शैक्षणिक अड़चनों के बारे में जानकारी ली और उन्हें दूर करने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।