Sugar Mill Closure Due to Lack of Cane Supply in Tilhar गन्ना नहीं आने पर तिलहर चीनी मिल हुई नो-केन, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsSugar Mill Closure Due to Lack of Cane Supply in Tilhar

गन्ना नहीं आने पर तिलहर चीनी मिल हुई नो-केन

Shahjahnpur News - तिलहर में चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति नहीं होने के कारण बुधवार को बंद कर दिया गया। जीएम जंग बहादुर यादव ने किसानों से गन्ना आपूर्ति करने की अपील की है। यदि 9 मार्च तक गन्ना नहीं आया, तो मिल 10 मार्च को...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 5 March 2025 03:35 PM
share Share
Follow Us on
गन्ना नहीं आने पर तिलहर चीनी मिल हुई नो-केन

तिलहर, संवाददाता। चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति नहीं होने से बुधवार को मिल नो-केन हो गई। इस पर जीएम जंग बहादुर यादव ने चीनी मिल को बंद करने का नोटिस जारी किया।

बुधवार को पर्याप्त गन्ना चीनी मिल को आपूर्ति नहीं होने के कारण चीनी मिल को बंद करना पड़ा। इसके बाद जीएम जंग बहादुर यादव ने मिल के गन्ना अधिकारियों को क्षेत्र में भेज कर किसानों से गन्ना आपूर्ति किए जाने की अपील की। जीएम जंग बहादुर यादव ने बताया कि चीनी मिल के सभी 20 गन्ना के केंद्र गन्ना नहीं आने के कारण बंद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी गन्ना किसान 9 मार्च तक गन्ना चीनी मिल को आपूर्ति कर दें इसके बाद 10 मार्च को गन्ना नहीं मिलने पर चीनी मिल को बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चीनी मिल को आपूर्ति करने योग्य गन्ना क्षेत्र में शेष नहीं बचा है और गन्ना समाप्ति की ओर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।