Suspicious Death of Panchayat Head s Father Sparks Family Turmoil and Police Investigation अधेड़ को मारपीट कर फंदे पर लटकाने का आरोप, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsSuspicious Death of Panchayat Head s Father Sparks Family Turmoil and Police Investigation

अधेड़ को मारपीट कर फंदे पर लटकाने का आरोप

Shahjahnpur News - बुझिया गांव की प्रधान प्रिया देवी के पिता धनेश वर्मा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों ने सौतेली मां और उनके मायके वालों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की और पांच लोगों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 19 April 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
अधेड़ को मारपीट कर फंदे पर लटकाने का आरोप

खुटार,संवाददाता। बुझिया गांव की प्रधान प्रिया देवी के पिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घटना से परिवार मे कोहराम मच गया। परिजनों ने प्रधान की सौतेली मां और उनके मायके वालों पर मारपीट कर फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पीएम के लिए भेजने के लिए उतारने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और मौके पर उच्चाधिकारियों के आने की मांग करते हुए शव को कब्जे में लेने से मना कर दिया। मामला बिगड़ते देख खुटार पुलिस के साथ ही बंडा और सिंधौली थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने म्रतक के भाई सतेंद्र वर्मा की तहरीर पर मृतक की दूसरी पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।

क्षेत्र की ग्राम पंचायत बुझिया के गांव लालपुर मे रहने वाले 45 वर्षीय धनेश वर्मा पुत्र रामौतार वर्मा की पत्नी विद्या देवी गांव की प्रधान थी। साल 2022 मे प्रधान विद्या देवी की सड़क हादसे मे मौत हो गई थी। जिसके बाद हुए उपचुनाव मे धनेश वर्मा व विद्या देवी की पुत्री प्रिया देवी निर्विरोध प्रधान चुनी गई थी। प्रिया के प्रधान बनने के बाद वह अपनी बहन निम्मों देवी व सवित्रा देवी के साथ अलग रहने लगी थी। 2023 में धनेश वर्मा ने जनपद लखीमपुर खीरी के कस्बा महेवागंज खीरी के बालूडीह की रहने वाली प्रीति वर्मा से शादी कर ली थी। शुक्रवार सुबह धनेश वर्मा की पत्नी प्रीति वर्मा सोकर उठी तो देखा कि धनेश का शव घर के अंदर बने कमरे मे पंखे के कुंडे से फांसी के फंदे से लटक रहा था। प्रीति ने इसकी सूचना परिजनो को देने के साथ ही थाने पहुंचकर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कार्यवाहक थानाध्यक्ष रतिराम मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पीएम के लिए भेजने की कार्यवाही शुरु करनी चाही, लेकिन परिजनों ने पत्नी प्रीति और उसके परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कराने और उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए शव को फंदे से उतारने से मना कर दिया। इस दौरान परिजनों ने काफी हंगामा भी किया। खबर लगते बंडा और सिंधौली थाने की पुलिस भी बुला ली गई। मृतक धनेश वर्मा के भाई सत्येंद्र वर्मा का आरोप है कि धनेश वर्मा खुटार के मैलानी रोड पर दुग्ध डेरी की दुकान करते थे। खबर लिखे जाने तक परिजन अपनी मांग पर अड़े थे। पुलिस ने मृतक के भाई सत्येंद्र वर्मा की तहरीर पर मृतक की दूसरी पत्नी प्रीति वर्मा, ससुर रमाकांत, सास, साले प्रियांशु उर्फ सीटू व राजा के खिलाफ मारपीट कर हत्या करने की धारा मे रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। उधर मुकदमा दर्ज होने पर नौ घण्टे बीत जाने के बाद शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम को भेजा जा सका। कार्यवाहक थाना प्रभारी रतिराम सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरके पीएम के लिए भेजा गया पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।