ईंटों की बिक्री शून्य दिखा टैक्स चोरी कर रहे ईंट भट्टे के अभिलेख सीज
Shahjahnpur News - बरेली मंडल के जनपदों में राज्यकर विभाग ईंट भट्ठों की जांच कर रहा है। जांच में पाया गया कि पारस ब्रिक फील्ड द्वारा 8 लाख ईंटों का उत्पादन किया गया, लेकिन बिक्री पर कोई कर नहीं चुकाया गया। टीम ने...

राज्यकर विभाग अधिकारियों द्वारा बरेली मंडल के सभी जनपदों में ईंट भट्ठों की मॉनीटरिंग की जा जारी है। जिसमें ईंट भट्टों की प्रोफाइल तैयार की जा रही है। अवधेश सिंह संयुक्त आयुक्त रेंज-बी बरेली के नेतृत्व में एसआईबी टीम गठित की गई है। जिसके क्रम में टीम सदस्य सहायक आयुक्त वेद प्रकाश शुक्ला, राज्यकर अधिकारी राजबहादुर शर्मा ने खुटार खास स्थित पारस ब्रिक फील्ड की जांच कर पाया कि भट्ठे को निरंतर चलाते हुए ईंटों का उत्पादन व बिक्री की जा रही है, लेकिन भटठे द्वारा बिक्री पर विभाग को कोई कर नहीं चुकाया गया है। भट्ठे स्वामी द्वारा दूसरी फर्म नाम से भी कोयला मंगाया जा रहा है। उक्त फर्म ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में ही अब तक लगभग 50 लाख रूपये कोयले की खरीद प्रदर्शित की है, जबकि इस अवधि में उसके द्वारा ईंटों की बिक्री शून्य दिखाई गई है। कोई भी कर- जीएसटी विभाग को नहीं दिया गया। टीम को व्यापार स्थल मौके पर 8 लाख ईंटों का अभिग्रहण किया गया, क्योंकि उक्त से सम्बन्धित कोई अभिलेख टीम के समक्ष प्रस्तुत नहीं किए गये। इसके अतिरिक्त वहां पर पथाई-भराई रजिस्टर, लेबर रजिस्टर सहित भारी मात्रा में अभिलेख भी सीज किए गये। टीम ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगभग डेढ़ करोड़ की बिक्री का अपवंचन प्रकाश में आया है। अभिलेखों की गहन जांच की जा रही है, जिसके बाद कार्यवाही की जाएगी। जांच में प्रतिकूल तथ्यों की समीक्षा करते हुए प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट न्याय निर्णयन अधिकारी को दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।