Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTrain Accident Claims Life of Unknown Individual in Tilhar
ट्रेन से कटकर ग्रामीण की मौत
Shahjahnpur News - तिलहर में एक व्यक्ति ट्रेन से कटकर मारा गया। घटना कपसेड़ा गांव रेलवे फाटक के पूर्व 300 मीटर की दूरी पर हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतक की पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन पहचान...
Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 22 March 2025 02:16 AM

तिलहर, संवाददाता। ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। शक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। कपसेड़ा गांव रेलवे फाटक के पूर्व लगभग 300 मीटर की दूरी पर शुक्रवार दोपहर एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर कोतवाल राकेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान नहीं हो सकी जिस पर पुलिस ने आस पड़ोस के क्षेत्र में मृतक की पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान करने के लिए गांव के प्रधानों से भी संपर्क किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।