Uttar Pradesh Launches Special Training Program for Sugarcane Farmers to Boost Productivity and Income उत्पादन बढ़ाने को गन्ना किसानों को दिया जाएगा हाईटेक तरीके से प्रशिक्षण, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsUttar Pradesh Launches Special Training Program for Sugarcane Farmers to Boost Productivity and Income

उत्पादन बढ़ाने को गन्ना किसानों को दिया जाएगा हाईटेक तरीके से प्रशिक्षण

Shahjahnpur News - उत्तर प्रदेश के 45 गन्ना उत्पादक जिलों में मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसका उद्देश्य गन्ने की उत्पादकता बढ़ाना, लागत घटाना और कृषकों की आमदनी में सुधार करना है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 11 April 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
उत्पादन बढ़ाने को गन्ना किसानों को दिया जाएगा हाईटेक तरीके से प्रशिक्षण

यूपी के 45 गन्ना उत्पादक जिलों में मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है। इस प्रशिक्षण का मकसद गन्ने की उत्पादकता बढ़ाने, लागत घटाने तथा कृषकों की आमदनी बढ़ाना रहेगा। कार्यक्रम की विस्तृत गाइड लाइन जारी कर दी गई है। उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश की 152 गन्ना विकास परिषदों में प्रगतिशील किसानों, विभागीय, चीनी मिल कार्मिकों में से योग्य व्यक्तियों को मास्टर ट्रेनर चयनित किया जायेगा। इन मास्टर ट्रेनर्स को 3 दिवस की विस्तृत ट्रेनिंग दी जायेगी, जिसमें उन्हें विभागीय योजनाओं, उन्नत गन्ना किस्मों की पहचान व गुण, कृषि निवेशों आदि की उपलब्धता एवं उन पर अनुमन्य छूट, सहफसली खेती, ड्रिप सिंचाई, मृदा परीक्षण, संतुलित उर्वरकों के प्रयोग, बीज उपचार एवं भूमि उपचार का महत्व व विधियां, गन्ने में लगने वाले रोग एवं कीट की पहचान, नियंत्रण एवं बचाव आदि से सम्बन्धित बिन्दुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद यह मास्टर ट्रेनर्स अपने-अपने क्षेत्र में विभागीय देख-रेख में गन्ना किसानों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद के प्रसार वैज्ञानिक अधिकारी डा. संजीव पाठक ने बताया कि प्रशिक्षण को प्रभावी बनाने तथा गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग के लिए विषय विशेषज्ञों एवं मास्टर्स ट्रेनर को विस्तृत प्रशिक्षण दिये जाने की व्यवस्था भी की गई है। उक्त प्रशिक्षण की अवधि 06 माह निर्धारित की गयी है, जिसमें न्याय पंचायत को इकाई मानकर न्याय पंचायतवार प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे। प्रत्येक प्रशिक्षण के लिए 50 कृषक शामिल किये जाएंगे, प्रशिक्षण कार्यक्रम निकटतम कृषि विज्ञान केन्द्रों, गन्ना शोध संस्थानों, गन्ना किसान संस्थानों पर एवं स्थानीय स्तर पर सर्वाधिक उत्पादन लेने वाले गन्ना किसानों के खेत के आस-पास आयोजित किए जाएंगे, जिससे किसानों को प्रशिक्षण स्थल तक आवागमन में आसानी हो। विभागीय अधिकारियों द्वारा सतत निगरानी की जाएगी, ताकि कार्यक्रम के उद्देश्य सफलतापूर्वक पूर्ण हों। इस विशेष कार्यक्रम से किसानों को व्यापक प्रशिक्षण दिया जायेगा, जो गन्ने की उत्पादकता व आय में वृद्धि को बढ़ावा देगा, जिससे गन्ना खेती में तकनीकी सुधार हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।