विहिप की मासिक बैठक में नशा मुक्ति का लिया संकल्प
Shahjahnpur News - खुदागंज में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की मासिक बैठक हुई, जहां 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिरों एवं स्कूलों में हनुमान चालीसा का पाठ कराने का संकल्प लिया गया। युवाओं को नशा मुक्ति, लव जिहाद और...

खुदागंज। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गोपाल नगर खुदागंज की मासिक बैठक जिला सह मंत्री गुरपाल सिंह के निज निवास मोहल्ला लक्ष्मी नगर में संपन्न हुई, जिसमें हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल के पावन दिवस पर पूरे नगर के मंदिरों एवं स्कूलो में हनुमान चालीसा का पाठ एवं युवाओं में नशा मुक्ति लव जिहाद और धर्मांतरण के प्रति कार्यकर्ताओं को जागरूक करने का सभी को संकल्प दोहराया। बैठक में जिला विद्यार्थी प्रमुख राजीव कश्यप, प्रखंड उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, प्रखंड मंत्री ज्ञानेंद्र शर्मा, प्रखंड संयोजक रोहित सिंह, सहसंयोजक गोधन कश्यप, नगर संयोजक अभिषेक जैन, दीपक पाण्डे, संतोष सिंह, शिवराम कश्यप, अजीत सिंह, शिवा कश्यप, अभिषेक सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।