AAP Protests Censorship of Film on Jyotiba Phule and Savitribai Phule महापुरूषों के जीवन पर आधारित फिल्म की सेंसर बोर्ड से रोक हटाने की मांग, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsAAP Protests Censorship of Film on Jyotiba Phule and Savitribai Phule

महापुरूषों के जीवन पर आधारित फिल्म की सेंसर बोर्ड से रोक हटाने की मांग

Shamli News - आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले पर आधारित फिल्म पर सेंसर बोर्ड द्वारा रोक का विरोध किया गया। उन्होंने इसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 22 April 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
महापुरूषों के जीवन पर आधारित फिल्म की सेंसर बोर्ड से रोक हटाने की मांग

आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने देश की राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एडीएम न्यायिक को सौंपा। जिसमें उन्होने महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म पर सेंसर बोर्ड द्वारा लगाई गई रोक का विरोध किया है। सोमवार को दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि हाल ही में महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले के महान जीवन और संघर्षों पर आधारित एक महत्वपूर्ण फिल्म पर केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत सेंसर बोर्ड द्वारा रोक लगाई गई है। यह रोक न केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर आघात है, बल्कि हमारे देश के महान समाज सुधारकों की विचारधारा को दबाने का भी प्रयास प्रतीत होती है। महात्मा फुले और माता सावित्रीबाई फुले ने सदियों से चली आ रही सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष किया और शिक्षा, नारी सशक्तिकरण तथा समतामूलक समाज की स्थापना के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया। उनकी जीवन यात्रा को जनमानस तक पहुंचाना आज के समय की आवश्यकता है ताकि देश के युवा उनके विचारों से प्रेरणा ले सकें। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एवं उत्तर प्रदेश की जनता, इस अन्यायपूर्ण रोक का विरोध करते हैं और सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म पर लगाई गई रोक को तुरंत हटाने की मांग की।

इस अवसर पर चौधरी सोराम सिंह, ओमपाल सिंह, राजेन्द्र, बबलू कश्यप, राजीव कुमार, पप्पन सिंह, वीरपाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।