Alinagar Women Accuse Ration Dealer Premvati of Misconduct and Short Distribution in Khanpur Jatan ग्रामीणों की शिकायत पर राशन की दुकान की तहसीलदार ने की जांच, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsAlinagar Women Accuse Ration Dealer Premvati of Misconduct and Short Distribution in Khanpur Jatan

ग्रामीणों की शिकायत पर राशन की दुकान की तहसीलदार ने की जांच

Shamli News - खानपुर जटान ग्राम पंचायत की राशन डीलर प्रेमवती पर अलीनगर की महिलाओं ने राशन वितरण के दौरान अभद्रता और कम राशन देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। तहसीलदार ऊन ने मौके पर पहुँचकर मामले की जांच शुरू की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 5 March 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों की शिकायत पर राशन की दुकान की तहसीलदार ने की जांच

खानपुर जटान ग्राम पंचायत के राशन डीलर प्रेमवती पर अलीनगर निवासी महिलाओं ने गम्भीर आरोप लगाये है।जिसकी शिकायत पर तहसीलदार ऊन ने राशन डीलर की दुकान पर मामले की जांच कर महिलाओं से जानकारी की। इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। मंगलवार को ग्राम पंचायत खानपुर जटान के सरकारी सस्ते गल्ले की राशन की दुकान संचालका प्रेमवती पर ग्राम पंचायत के मजरे अलीनगर निवासी महिलाओं ओर ग्रामीणों द्वारा राशन का वितरण करते समय अभद्रता करने एवं राशन कम देने के आरोप लगाये है।जिसकी सूचना पर तहसीलदार ऊन मृदुला दूबे टीम के साथ व अहमदगढ़ पुलिस मस्तगढÞ में राशन डीलर की दुकान पर पहुंची। जहां पर हंगामा कर रही महिलाओं को समझा बुझाकर शांत किया। वहीं, महिलाओं से बातचीत कर मामले की जांच शुरू कर दी। ग्राम प्रधान पति पंडित ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत है कि राशन डीलर द्वारा ग्रामीणों के साथ अभद्रता कर राशन कम दिया जा रहा है।जिसकी शिकायत पुलिस एवं तहसीलदार ऊन से की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।