एडीएम ने गेहूं क्रय केंद्र का किया निरीक्षण
Shamli News - अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार और जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रज्ञा शर्मा ने आर्यपुरी बाईपास पर गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और किसानों को सरकारी केंद्र पर अधिक...

अपर जिलाधिकारी और जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आर्यपुरी बाईपास पर गेहूं क्रय केंद्र बनाया गया है। जहां गेहूं खरीद भी शुरू हो गई है। शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार और जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रज्ञा शर्मा ने गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने क्रय केंद्र पर साफ-सफाई, पेयजल, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, झरना आदि का जायजा लिया। मौके पर कर्मचारी प्लास्टिक के बोरों पर उत्तर प्रदेश सरकार की मोहर लगा रहे थे तथा गेहूं प्लास्टिक के बोरों में भरा जा रहा था। मार्केटिंग इंस्पेक्टर सुनीता राणा ने बताया कि गेहूं को प्लास्टिक के बोरों में भरा जाता है, ताकि गेहूं खराब न हो। इस दौरान अधिकारियों ने किसानों के खातों में गेहूं का मूल्य ट्रांसफर करने की जानकारी भी ली। वहीं, अपर जिलाधिकारी ने केंद्र पर 40 कुंतल गेहूं लेकर पहुंचे किसान अब्दुल कय्यूम से पूछा कि बाजार में गेहूं का भाव क्या चल रहा है। किसान ने बताया कि बाजार में भी लगभग 2500 रुपये कुंतल का भाव है। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर अधिक से अधिक गेहूं लाना चाहिए, ताकि गेहूं का मूल्य उन्हें जल्द से जल्द दिलाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।