Grand Shobhayatra Celebrates Balaji Jayanti with Colorful Floats and Security Presence बालाजी जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsGrand Shobhayatra Celebrates Balaji Jayanti with Colorful Floats and Security Presence

बालाजी जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा

Shamli News - बालाजी जयंती के अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में श्रीगणेश भगवान, भगवान जगन्नाथ, राधा कृष्ण, महाकाल, खाटू श्याम, मां काली, पवन पुत्र हनुमान और राम लक्ष्मण की सुंदर झांकियां...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 16 April 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
बालाजी जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा

बालाजी जयंती के अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। वहीं, सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस एवं पीएसी बल तैनात रहा। मंगलवार शाम करीब चार बजे बालाजी जयंती के अवसर पर नगर के बाबा बनखंडी महादेव मंदिर से श्री हनुमान सेवा समिति के तत्वावधान में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बैंड बाजों व डीजे की भक्ति भरी धुनों पर श्रद्धालु नाच रहे थे। शोभायात्रा में श्रीगणेश भगवान, भगवान जगन्नाथ, राधा कृष्ण, महाकाल, खाटू श्याम, मां काली, पवन पुत्र हनुमान, राम लक्ष्मण, भारत माता की सुंदर-सुंदर झांकियां वातावरण को भक्तिमय बना रही थी। इसके अलावा वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा श्रीकृष्णा के भजनों पर पुरूष व महिला श्रद्धालु नृत्य कर रहे थे। शोभायात्रा में छावा फिल्म पर आधारित मुगलों व छत्रपति सांभाजी महाराज के बीच हुए युद्ध को भी दिखाया गया। वहीं, भगवान बालाजी फूलों व रंगीन लाइटों से सजे रथ पर सवार थे, जिन्हें श्रद्धालु बडे रस्सों द्वारा हाथों से खींच कर चल रहे थे। शोभायात्रा बनखंडी महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर चौक बाजार, जोड़वा कुआं, सर्राफा बाजार, निर्मल चौराहा, पुराना बाजार, मीना मार्किट, पट्टो वाला, गुंबद, शामली स्टैंड, टीचर कॉलोनी, सत्यम कॉलोनी होते हुए पुन: बनखंडी महादेव मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह जलजीरा, कोल्डड्रिंक, शरबत, हलवा, कढी चावल, खीर, रबडी आदि वितरित की गई। जबकि शोभायात्रा पर जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई। इस अवसर पर सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।