पानीपत मेयर कोमल सैनी का कांधला पहुंचने पर जोरदार स्वागत
Shamli News - हरियाणा के पानीपत नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर कोमल सैनी का कांधला पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। भाजपा सभासद गौरव सैनी ने कहा कि कोमल सैनी के मेयर बनने से समाज का गौरव बढ़ा है। मेयर ने विकास को...

हरियाणा पानीपत नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर कोमल सैनी का कांधला पहुंचने पर पुष्प-मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा सभासद सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। गुरुवार को हरियाणा के पानीपत जनपद नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर कोमल सैनी अपने समर्थकों के साथ नगर के मोहल्ला शेखजादगान टीचर कॉलोनी स्थित भाजपा सभासद गौरव सैनी के कार्यालय पर पहुंची। जहां पर भाजपा सभासद सहित मोहल्ले के गणमान्य लोगों व महिलाओं द्वारा नवनिर्वाचित मेयर कोमल सैनी का नगर आगमन पर फूल मालाओं में ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
भाजपा सभासद गौरव सैनी का कहना है कि समाज की बेटी कोमल सैनी के मेयर निर्वाचित होने से समाज का गौरव और भी बड़ा है। बेटियां, शिक्षा, खेल व राजनीतिक क्षेत्र में समाज व देश का नाम रोशन कर रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर कोमल सैनी ने कहा कि कांधला पहुंचने पर नगर के लोगों ने जो सम्मान दिया है उसके वह हमेशा कृतज्ञ रहेंगी। जनमानस के आशीर्वाद से नवीन दायित्व का निर्वहन करते हुए विकास को प्राथमिकता देंगी। उन्होंने कहा कि पानीपत नगर निगम को डबल इंजन की सरकार से विकास के पंख लगे। कार्यक्रम संपन्न होने मेयर अपने काफिले के साथ वापस रवाना हो गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश सैनी व संचालन भीम सैनी ने किया।
इस दौरान जितेंद्र उर्फ भीम सैनी, वीरेन्द्र, डाक्टर विक्रम सैनी, नोशाद जंग, नासिर, हारून, विक्की सहित दर्जनों लोग व महिलाएं मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।