Illegal Colonies in Thana Bhawan 19 Notices Issued Bulldozer Action Imminent ईओ ने थानाभवन में बनी 19 अवैध कॉलोनियों को नोटिस भेजा, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsIllegal Colonies in Thana Bhawan 19 Notices Issued Bulldozer Action Imminent

ईओ ने थानाभवन में बनी 19 अवैध कॉलोनियों को नोटिस भेजा

Shamli News - थाना भवन नगर पंचायत क्षेत्र में बिना अप्रूव्ड कॉलोनियों का निर्माण कर करोड़ों रुपए का लाभ उठाया गया है। नगर पंचायत ने 19 कॉलोनियों को 15 दिन का नोटिस जारी किया है। यदि कॉलोनाइज़र आवश्यक कागजात नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 10 April 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
ईओ ने थानाभवन में बनी 19 अवैध कॉलोनियों को नोटिस भेजा

थाना भवन नगर पंचायत क्षेत्र में बिना अप्रूव्ड कराए ही काटी गई कॉलोनी में कॉलोनाइजर द्वारा करोड़ों रुपए की जमीनो का लाभ लेते हुए कॉलोनिया काट दी गई है। जिसे लेकर अब नगर पंचायत ने कमर कस ली है। ऐसी 19 कॉलोनी को नगर पंचायत द्वारा 15 दिन का नोटिस जारी कर दिया गया है। अधिशासी अधिकारी का कहना है कि 15 दिन बाद इन कॉलोनीयों पर बुलडोजर की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी। मामले को लेकर कॉलोनी में प्लाट खरीद कर मकान बनाने वाले वह प्लांट स्वामियों में हड़कंप मच गया है। थाना भवन नगर परिक्षेत्र में बड़ी संख्या में बिना अप्रूवड व बिना किसी परमिशन के बड़ी संख्या में कॉलोनी का निर्माण कर दिया गया है लोगों ने खेती की जमीन में प्लाट काटकर उन्हें महंगे दामों पर बेचा है। जिनमें लोगों द्वारा आवास का भी निर्माण कर लिया गया है। इन आवास में बड़ी संख्या में ऐसे भी आवास है जो प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाए गए हैं। मामले को लेकर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने पूर्व में कई बार जांच के आदेश देकर कॉलोनी खाली करने के भी निर्देश दिए गए, परंतु कोई कार्रवाई न हो सकी। इसके बाद नगर पंचायत द्वारा अब इन कॉलोनीयों पर कमर कस ली गई है। अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने बताया कि नगर में बनी अवैध कॉलोनी को नोटिस जारी कर दिया गया है ऐसी 19 कालोनियां चिन्हित की गई है जो अप्रूव्ड नहीं है। उन पर मकान आदि का निर्माण कर लिया गया है। उक्त 19 कॉलोनी को 15 दिन का समय दिया गया है जिसके भीतर कॉलोनाइजरों द्वारा कॉलोनी विस्तार हेतु आवश्यक कागजात नगर पंचायत को दिखाने के निर्देश दिए गए हैं। कॉलोनाइजरों द्वारा आवश्यक कागजात ना दिखाए जाने पर 15 दिन के बाद इन कॉलोनीयों पर बुलडोजर की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी। कॉलोनी में उपस्थित प्लांट खरीदारों व उन पर बने मकान स्वामियों में नोटिस को लेकर हड़कंप मचा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।