अंतर्राष्ट्रीय होम्योपैथिक दिवस पर डा हैनिमैन की प्रतिमा का माल्यार्पण
Shamli News - गुरूवार को अंतर्राष्ट्रीय होम्योपैथिक दिवस के अवसर पर शामली में डा. हैनिमैन की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें निशुल्क औषधियों का वितरण किया...

गुरूवार को अंतर्राष्ट्रीय होम्योपैथिक दिवस के उपलक्ष्य में शामली में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय नागल पर डा हैनिमैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान सत्येन्द्र, पूर्व ब्लाक प्रमुख जसबीर सिंह एवं उपस्थित जनसमूह ने डा. हैनिमैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रकार की औषधीय का निशुल्क वितरण किया गया एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी विधु शेखर मलिक के द्वारा होम्योपैथिक विद्या के जन्मदाता डा. हैनिमैन के जीवन पर प्रकाश डाला गया। डा. हैनिमैन के द्वारा बताए मार्ग पर चलने पर जोर दिया गया। जनता को पूर्ण एवं आरोग्य स्वस्थ जीवन के संबंध में आम जन को अवगत कराया गया। इसी के साथ-साथ सभी चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को होम्योपैथिक जगत के प्रचार प्रसार के लिए जनमानस के बीच जाकर गोष्टी करना एवं अपनी विद्या के बारे में आमजन को बताना जिससे कि ऐसा अध्याय रोगों को का निदान करने में सहयोग प्राप्त हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।