जलालाबाद चौकी प्रभारी का ट्रेन की चपेट में आकर मौत
Shamli News - जलालाबाद चौकी प्रभारी का ट्रेन की चपेट में आकर मौत

थाना थानाभवन क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा जलालाबाद के चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह की गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक योगेंद्र सिंह सरकारी काम से लखनऊ गये थे। वापस लौटते समय गाज़ियाबाद रेलवे स्टेशन उन्होंने खाने का कुछ सामान लिया इसी दौरान जब ट्रेन चलने लगी तो भाग कर उन्होंने चढ़ने का प्रयास किया परन्तु वह अपने शरीर का संतुलन नहीं बना पाए और ट्रेन की सीढी से अचानक पैर फिसल गया। बताया जाता है कि ट्रैन की चपेट में आने से दरोगा योगेंद्र सिंह गंभीर घायल हो गये। जिन्हें नज़दीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच के डॉक्टर ने उन्हें मृत।घोषित कर दिया। बताया जाता है कि अगले साल 31 जनवरी को वह सेवानिवृत्त होने वाले थे। उधर, योगेंद्र सिंह की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।