Komal Saini Becomes Mayor of Panipat Celebrations in Jhadhkhedi Village कैराना की बेटी के पानीपत मेयर बनने पर खुशी की लहर, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsKomal Saini Becomes Mayor of Panipat Celebrations in Jhadhkhedi Village

कैराना की बेटी के पानीपत मेयर बनने पर खुशी की लहर

Shamli News - कैराना के गांव झाडखेडी की बेटी कोमल सैनी के पानीपत की मेयर बनने पर गांव में खुशी का महौल है।झाडखेडी निवासी किसान ओदिश सैनी की बेटी कोमल सैनी की

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 13 March 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
कैराना की बेटी के पानीपत मेयर बनने पर खुशी की लहर

कैराना के गांव झाडखेडी की बेटी कोमल सैनी के पानीपत की मेयर बनने पर गांव में खुशी का महौल है। झाडखेडी निवासी किसान ओदिश सैनी की बेटी कोमल सैनी की शादी 2016 में पानीपत में फैक्ट्री के मालिक दिनेश सैनी के साथ हुई थी। बुधवार को पानीपत मेयर पद के चुनाव की मतगणना में उन्होने अपने प्रतिद्वंदी को 1 लाख 34 हजार मतों से पराजित किया। बुधवार सुबह से ही कोमल सैनी के पिता ओदिश सैनी, भाई गौतम सैनी के अलावा परिवार के काफी लोग मतगणना के लिए पानीपत चले गये थे। घर पर कोमल की माता मायादेवी के अलावा छोटे बच्चे मौजूद थे। कोमल की मायादेवी ने बताया कि कोमल ने बीएड कर रखा था। कोमल के ससुर रामकुमार सैनी पहले पार्षद थे तथा पिछली योजना में कोमल सैनी पार्षद बनी थी। इस बार उन्होने मेयर की कुर्सी हासिल करके गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कोमल सैनी के एक बडी बहन रूबी तथा एक छोटी बहन गुरमीत सैनी है। उनको दो छोटे बेटे क्यांश सैनी व किंशु सैनी है। उनकी कामयाबी पर पुरे गांव में जश्न का महौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।