Labour Department Organizes Camp to Inform Workers About Government Schemes श्रम विभाग ने शिविर लगाकर किया जागरूक, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsLabour Department Organizes Camp to Inform Workers About Government Schemes

श्रम विभाग ने शिविर लगाकर किया जागरूक

Shamli News - श्रम विभाग ने एक शिविर का आयोजन किया जिसमें लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। सहायक श्रम आयुक्त अचला पांडेय के निर्देश पर आयोजित इस शिविर में श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड और प्रधानमंत्री श्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 17 April 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
श्रम विभाग ने शिविर लगाकर किया जागरूक

श्रम विभाग द्वारा शिविर लगाकर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। बुधवार को ब्लॉक कार्यालय पर सहायक श्रम आयुक्त अचला पांडेय के निर्देश पर श्रम विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रमिकों को उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न हितकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिन असंगठित कर्मकारों ने जनसेवा केंद्र के माध्यम से श्रमिक पंजीयन एवं नवीनीकरण कराए हैं, उन्हें ई-श्रम कार्ड एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना भी संचालित की गई है। इसके अतिरिक्त शिविर में श्रमिकों को हीट वेव (लू-प्रकोप) से बचने के प्रति भी जागरूक किया गया। शिविर के दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुरेश प्रकाश गौतम, श्रम विभाग से मुनव्वर जंग, गुलजार अंसारी, ब्लॉक से अफरुन अली आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।