Mother s Day Celebrated with Enthusiasm at Benison Academy बेनिसन एकेडमी में मदर्स डे पर्व पर माताओं ने काटा केक, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsMother s Day Celebrated with Enthusiasm at Benison Academy

बेनिसन एकेडमी में मदर्स डे पर्व पर माताओं ने काटा केक

Shamli News - बेनिसन एकेडमी में मदर्स डे पर्व धूमधाम से मनाया गया। छात्रों ने अपनी माताओं के साथ केक काटा और मिठाई बांटी। प्रबंधक एआर चौहान ने मां के महत्व पर जोर दिया। प्रधानाचार्य मोनू मलिक ने विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 11 May 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
बेनिसन एकेडमी में मदर्स डे पर्व पर माताओं ने काटा केक

शहर के बेनिसन एकेडमी में मदर्स डे पर्व बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने अपनी माताओं के साथ केक काटा और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मां के महत्वता पर प्रकाश डाला। रविवार को शहर के गांव खेडीकरमू लिलौन स्थित बेनिसन एकेडमी में मदर्स डे पर्व बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक एआर चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि मां का महत्व बहुत बड़ा है। दुनिया में मां नहीं होती तो दुनिया भी नहीं होती। सृष्टि को रचने वाली मां ही है। अपनी मां की इज्जत करे और उनसे प्रेम से पेश आये।

माता पिता का सम्मान जरूर करना चाहिए। प्रधानाचार्य मोनू मलिक ने स्कूल में मदर्स डे पर विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित कराई। कार्यक्रम के आखिर में कार्यक्रम में पहुंची बच्चों की माताओं द्वारा केक काटा गया और दूसरे को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर वाइस प्रिंसीपल श्वेता चौधरी, रोहित कुमार, सविता, ज्योति, श्रयांशी, स्नेहा, साजिदा, सानिया, मुकेश कुमार, रचना, कुलसुम, नर्मता, अंजली, अजरा, युसरा रहमानी, तेमाज, तसव्वुर चौहान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।