Pradeep Mayus Awarded Radha Ratna Honor at Delhi s Abhinav Global School Event प्रदीप मायूस को मिला राधे रत्न सम्मान, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPradeep Mayus Awarded Radha Ratna Honor at Delhi s Abhinav Global School Event

प्रदीप मायूस को मिला राधे रत्न सम्मान

Shamli News - दिल्ली के अभिनव ग्लोबल स्कूल द्वारका में आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि प्रदीप मायूस को राधे रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डा. प्रदीप भारद्वाज और बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान सहित कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 24 April 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
प्रदीप मायूस को मिला राधे रत्न सम्मान

नगर के प्रसिद्ध कवि प्रदीप मायूस को दिल्ली के अभिनव ग्लोबल स्कूल द्वारका के भव्य कार्यक्रम में राधे रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. प्रदीप भारद्वाज सीईओ सिग्मा कंपनी, सुप्रिटेंडेंट गंगा राम हॉस्पिटल, एवं बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान, एसडीएम पश्चिम विहार दिल्ली, एवं भारतीय हॉकी टीम के उप कप्तान सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के बीच शामली के प्रतिष्ठित शायर प्रदीप मायूस एवं गुरुग्राम के प्रसिद्ध कवि सुनील शर्मा हरियाणा गौरव को राधे रत्न सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में पहले डिजास्टर यानि किसी भी आपदा से निपटने के लिए दिल्ली के 4 बड़े स्कूलों के बीच प्रशिक्षण के बाद कंपीटिशन कराया गया। उसके उपरांत बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायन और नृत्य कार्यक्रम हुआ। कविसम्मेलन में प्रदीप मायूस एवं सुनील शर्मा हरियाणा गौरव का काव्यपाठ हुआ जिसको सभी ने खूब पसंद किया। सम्मान समारोह में प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। संचालन कवि मुकेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम में सैकड़ों श्रोतागण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।