Shamli Sugar Mill Pays Farmers 35 Crores Before Diwali शामली शुगर मिल ने किसानों को दस करोड़ रुपये और भुगतान किया, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsShamli Sugar Mill Pays Farmers 35 Crores Before Diwali

शामली शुगर मिल ने किसानों को दस करोड़ रुपये और भुगतान किया

Shamli News - शामली शुगर मिल ने किसानों को गन्ने के बकाया भुगतान के तहत दीवाली से पहले 35 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। डीएम अरविंद कुमार चौहान की उपस्थिति में समझौता हुआ, जिसके बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 28 Oct 2024 07:10 PM
share Share
Follow Us on
शामली शुगर मिल ने किसानों को दस करोड़ रुपये और भुगतान किया

शामली शुगर मिल ने किसानों ने गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर किए गए वादे के मुताबिक दस करोड़ रुपये का और भुगतान दीवाली से पहले ही कर दिया है। इस तरह से शामली शुगर मिल ने दीवाली से पहले 35 करोड़ का भुगतान किसानों को कर दिया है। डीएम अरविंद कुमार चौहान की उपस्थिति में किसानों और मिल प्रबंधन के बीच 35 करोड़ रुपये के भुगतान दीवाली से पहले करने का समझौता हुआ है। इस पर किसानों ने अपना धरना समाप्त किया था। शामली शुगर मिल में पेराई सत्र 2022-23 के बकाया भुगतान को लेकर किसानों का शामली शुगर मिल में बेमियादी धरना चल रहा था। इसके चलते शुगर मिल के मरम्मत आदि कार्य बंद चल रहे थे। नए पेराई सत्र के समय से चलने एवं किसानों के गेहूं की बुआई के सीजन को देखते हुए डीएम अरविंद चौहान के प्रयास से मिल प्रबंधन एवं किसानों के बीच सहमित बनी। डीएम ने 19 अक्टूबर में दोनों की पक्षों के मौजिज लोगों को वार्ता के लिए बुलाया था। इस दौरान मिल प्रबंधन और किसानों के बीच दीवाली से पहले 35 करोड़ के भुगतान पर सहमति बनी। सहमति बनने पर किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया था। इस पर मिल प्रबंधन ने 25 करोड़ का भुगतान अभी कुछ दिन पहले कर दिया था। सोमवार को शुगर मिल ने दस करोड़ रुपये का और भुगतान कर दिया है। डीएम अरविंद कुमार चौहान ने बताया कि समझौते के अनुसार मिल ने दीवाली से पहले 25 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।