UP Nodal Officer Rajesh Kumar Tyagi Inspects Development Works in Shamli Villages नोडल अधिकारी ने ग्राम चौसाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को जाना, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsUP Nodal Officer Rajesh Kumar Tyagi Inspects Development Works in Shamli Villages

नोडल अधिकारी ने ग्राम चौसाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को जाना

Shamli News - उत्तर प्रदेश के नोडल अधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने ग्राम जलालपुर और गन्देवडा में विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 25 May 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
नोडल अधिकारी ने ग्राम चौसाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को जाना

शामली। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिले के नामित नोडल अधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने शनिवार को जनपद में अपने भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन ग्राम पंचायत जलालपुर के पंचायत सचिवालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय गन्देवडा कंपोजिट में आयोजित ग्राम चौपाल में पहुंचकर दोनों ग्रामों के विकास कार्यों की हकीकत को घ्जाना और मौके पर जो भी ग्रामीणों द्वारा समस्या बताई गई उनके निस्तारण के संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये। नोडल अधिकारी ने सचिवालय जलालपुर व उच्च प्राथमिक विद्यालय गन्देवडा में आयोजित ग्राम चौपाल में दोनों ग्रामों के विकास कार्यों की हकीकत को जानते हुए ग्रामों में जो भी कार्य हुए हैं।

उनका सत्यापन ग्राम वासियों से कराते हुए जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जहां भी अभी पानी के कनेक्शन नहीं हुये है एवं पेयजल आपूर्ति बाधित है घ्वहां पर एक सप्ताह के भीतर पानी कनेक्शन कराने के निर्देश दिए।ग्रामवासीयों द्वारा पानी के कनेक्शन, पेंशन, आवास, शौचालय, राशन कार्ड, आयुष्मान,आदि से संबंधित जो भी समस्या बताई गई। जिनका समय से निस्तारण के लिए सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कैंप लगाकर पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भी निर्देशित किया।नोडल अधिकारी ने दोनों ग्रामों में भ्रमण कर विकास कार्यों की स्थलीय जांच की गई और जहां भी खामियां मिली उसमें सुधार के निर्देश दिए। भ्रमण में नोडल अधिकारी ने दोनों ग्रामों में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम जलालपुर में उच्च जलाशय 150केएल/12एम का व औरंगाबाद उर्फ गन्देवडा में 200 केएल/12एम का निरीक्षण किया। उन्होने ने दोनों जगह पम्प हाउस, सोलर सैट आदि का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन में सभी 75 जिलों में अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नामित करते हुए शासन की योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन की स्थिति को जानने के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि गांव को अच्छा बनाने के लिए सरकार दृढ़ संकल्प है।उन्होंने उपस्थित गांव वासियों को पानी की महत्ता के बारे में बताया और चेताया कि यदि पानी का अधिक दोहन होगा तो अगली पीढ़ी का जीवन संकट में आएगा। इसलिए पानी का आवश्यकता अनुसार ही उपयोग करें। इसके बाद नोडल अधिकारी द्वारा 233.45 करोड़ की लागत से बन रही जनपद शामली में निर्माणाधीन पीएसी के आवासीय/अनावासीय भवन का निरीक्षण किया गया। उन्होने कार्यदायी संस्था को क्वालिटी का ध्यान रखते हुए कार्य को समय पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीडीओ विनय कुमार तिवारी, एडीएम न्यायिक परमानन्द झा, जिला विकास अधिकारी सत्यराम यादव, पीड़ी डीआरडीए प्रेम चन्द, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ हरेंद्र, डीपीआरओ संदीप अग्रवाल आदि मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।