Water Crisis in Villages Malfunctioning Hand Pumps and Contaminated Water Supply भीषण गर्मी के बीच सरकारी ठीक होने के इंतजार कर रहे हैंडपंप, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsWater Crisis in Villages Malfunctioning Hand Pumps and Contaminated Water Supply

भीषण गर्मी के बीच सरकारी ठीक होने के इंतजार कर रहे हैंडपंप

Shamli News - गर्मी बढ़ने पर गांवों में पानी की खपत बढ़ गई है, लेकिन सरकारी हैंडपंप खराब और दूषित जल दे रहे हैं। नगर पालिका को हैंडपंपों की मरम्मत का अधिकार है, लेकिन अधिकांश मामलों में केवल कागज पर ही सुधार किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 10 April 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी के बीच सरकारी ठीक होने के इंतजार कर रहे हैंडपंप

गर्मी बढ़ने के साथ ही गांवों में पानी की खपत भी बढ़ गई है। लेकिन सरकारी हैंडपंप खराब होने व दूषित पानी देने से लोगों को शुद्ध पानी के लाले पड़े हुए हैं। गर्मी के समय भी इसे ठीक नहीं कराया गया है। जिससे लोगों को पानी के दूषित होने पर कई समस्यों का सामना करना पड़ सकता है। नगर पालिक परिषद के 25 वार्ड की 50 हजार आबादी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कुछ वर्ष पहले तक सरकारी हैंडपंप लगाया गया था। जिसमें से अधिकांश खराब हो चुके हैं या दूषित जल दे रहे हैं। हैंडपंप रिबोर कराने और मरम्मत कराने का अधिकार पालिका को है। लेकिन इसे अधिकांश को केवल कागजों में दुरूस्त करा दिया जाता है। कुछ माह पहले मोहल्ला शेखजादगान, खैल, रायजादगान, समेत कई मोहल्ले में बिना मरम्मत व रिबोर कराए गए। कुछ दिन बाद ही सभी हैंडपंप जवाब दे गए। लेकिन अब भी इसमें सुधार नहीं हो रहा है। गर्मी बढ़ने के बाद भी इसे ठीक नहीं कराया जा रहा है। मोहल्ला वासियों का कहना है कि हैंडपंपों के खराब होने से सड़क पर काम कर रहे राहगीरों को जब पानी की आवश्यकता महसूस हो रही है तो इधर उधर भटकना पड़ रहा है। क्षेत्र के शमशाद, गोली, मुकेश, पहलवान, शिवशंकर, सद्दाम, सुनील व राम अवध आदि ने हैंडपंपों को ठीक कराने की मांग की है। चैयरमैन नजमुल इस्लाम का कहना है कि नगर के लोगों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। जांच कराकर जहां पर हैंडपंप खराब है उन्हें शीध्र ही ठीक करा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।