सड़क पार कर रहे वृद्ध से बाइक की टक्कर, दो घायल
Shravasti News - इकौना के ग्राम महादेव जगदीश के निवासी वृद्ध साधुराम (60) और भोजपुर के विनय कुमार (22) के बीच बाइक टकराने से दोनों घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब साधुराम बारात जाने के लिए बाइक से भंभरी भगवानपुर पहुंचे और...
Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीMon, 12 May 2025 08:47 PM

इकौना। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम महादेव जगदीश निवासी वृद्ध साधुराम (60) पुत्र नान्हू बारात जाने के लिए बाइक से भंभरी भगवानपुर गए हुए थे। भंभरी भगवानपुर के पास पहुंचे और बाइक से उतर कर सड़क पार करने लगे। इस दौरान तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार भोजपुर निवासी विनय कुमार (22) पुत्र राम सुमिरन वृद्ध साधुराम से टकरा गया। हादसे में दोनों घायल हो गए। लोगों ने घायलों को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया। जहां से साधु राम को ट्रामा सेन्टर बहराइच व विनय को जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।