हर घर में एक दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा
Shravasti News - कटरा। संवाददाता पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलरिहा में स्कूल चलो अभियान के

कटरा। संवाददाता पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलरिहा में स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ ग्राम प्रधान छांगुर प्रधान एवं प्रधानाध्यापक नीलमणि शुक्ल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में बच्चों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर गगनभेदी नारों के माध्यम से शिक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुंचाया। हर घर में एक दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा, एक दो तीन चार, साक्षरता की जय-जयकार, लड़का-लड़की एक समान, यही संकल्प यही अभियान, कोई न छूटे अबकी बार, शिक्षा है सबका अधिकार जैसे नारों से कटरा कस्बे का माहौल शिक्षामय हो गया। रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर कटरा मथुरा मार्ग से मथुरा कस्बे में भ्रमण करती हुई वापस विद्यालय पहुंची। इस दौरान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने अभिभावकों से संवाद कर बच्चों के स्कूल में नामांकन कराने की अपील की। प्रधानाध्यापक नीलमणि शुक्ल ने बताया कि इस समय स्कूल चलो अभियान संचालित किया जा रहा है। इसमें नामांकन के साथ-साथ अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। रैली में वरिष्ठ शिक्षिका सुषमा तिवारी,सहायक उमेश सिंह सोमवंशी, दिशा संस्था इकौना से अनुराधा, श्यामता प्रसाद, राज कुमार तथा विज्ञान फाउंडेशन से मीनाक्षी एवं सावित्री सहित अनेक अभिभावक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।