Farmers Day Celebrated in Shravasti CDO Addresses Farmers Issues and Agriculture Guidance किसानों की समस्या का समय से हो समाधान:सीडीओ, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsFarmers Day Celebrated in Shravasti CDO Addresses Farmers Issues and Agriculture Guidance

किसानों की समस्या का समय से हो समाधान:सीडीओ

Shravasti News - श्रावस्ती में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद ने किसानों की समस्याओं को सुनने और समाधान पर जोर दिया। उन्होंने खेती, पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए किसानों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीThu, 22 May 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
किसानों की समस्या का समय से हो समाधान:सीडीओ

श्रावस्ती, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों की समस्याएं सुनी गई और संबंधित को समाधान का निर्देश दिया गया। साथ ही किसानों को खेती के गुर सिखाए गए। मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों की जो भी समस्या या शिकायत हो उसे प्राथमिकता से निस्तारित किया जाय। जिससे उन्हें बार-बार सरकारी कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सीडीओ ने किसानों को खेती के साथ-साथ पशुपालन व मत्स्य पालन के लिए प्रोत्साहित किया गया।

साथ ही खरीफ वर्ष 2025-26 की शुरूआत को सफल बनाने के लिए किसानों को समय से खाद, बीज व कीटनाशक उपलब्ध कराने की व्यवस्था पर चर्चा की गई। मक्के की खेती के क्षेत्रफल को बढ़ाये जाने, दलहनी, तिलहनी फसलों के उत्पादन को बढ़ाए जाने, प्राकृतिक खेती के लिए चयनित विकास खण्ड-सिरसिया व जमुनहा के 10-10 क्लस्टर पर चर्चा की गई। गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न उत्पादन में रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग कम किए जाने तथा भूमि जनित, बीज जनित व वायु जनित रोगों से बचाव के लिए जैविक विधि तथ रासायनिक विधि का प्रयोग कर बीज शोधन करते हुए फसलोत्पादन की जानकारी दी। बैठक में उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र चौधरी, जिला कृषि अधिकारी अनिल प्रसाद मिश्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा मानव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।