Leopard Attack in Bairihwa Village Injures Four Farmers बैरिहवा गांव में कैम्प कर रही वन विभाग की टीम, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsLeopard Attack in Bairihwa Village Injures Four Farmers

बैरिहवा गांव में कैम्प कर रही वन विभाग की टीम

Shravasti News - फालोअप -बैरिहवा गांव में मंगलवार को तेन्दुए ने किया था हमला -तेन्दुए के हमले में

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीWed, 9 April 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
बैरिहवा गांव में कैम्प कर रही वन विभाग की टीम

फालोअप -बैरिहवा गांव में मंगलवार को तेन्दुए ने किया था हमला

-तेन्दुए के हमले में गेहूं काट रहे चार किसान हुए थे घायल

श्रावस्ती, संवाददाता। बैरिहवा गांव में तेन्दुए के हमले के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं। बुधवार को पूरा दिन वन विभाग की टीम डेरा डाले रही। रात में भी वन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।

जंगल से भटक कर एक तेन्दुआ मंगलवार को सिरसिया थाना क्षेत्र के बैरिहवा गांव में पहुंच गया था। सुबह सुबह कुछ किसान अपने खतों में गेहूं काट रहे थे। तेन्दुए को देखकर किसानों में हडकंप मच गया और सभी भागने लगे। इस दौरान तेन्दुए ने झपट्टा मार दिया जिसमें चार किसान घायल हो गए थे। तेन्दुआ गेहूं की फसल के बीच छिपकर बैठ गया। लोगों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर तेन्दुए को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तेंदुआ जमुनीकला के पास स्थित पहाड़ी नाले की ओर चला गया। तेन्दुए के हमले के बाद से ग्र्रामीणों में दहशत बना हुआ है। डीएफओ की ओर से ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं। रात में जहां वन विभाग की टीम गांव में तैनात रह कर पहरेदारी करती रही। तो वहीं बुधवार सुबह वन विभाग की दूसरी टीम गांव में तैनात रही। उप क्षेत्रीय वनाधिकारी बलराम गौड़, वन दरोगा विवेक सिंह, विवेक कुमार, कर्मचारी आलोक कुमार सिंह, उदय प्रताप सिंह, तुलई व वाचर लाल बहादुर दिन में बैरिहवा गांव में डेरा डाले रहे। ग्रामीणों ने बताया कि तेन्दुआ जमुनी कला गांव की ओर भाग गया था तब से दोबारा नहीं दिखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।