नेपाल सीमा पर निगरानी के लिए नौ नई बाइकें मिली
Shravasti News - श्रावस्ती में ऑपरेशन सिन्दूर के तहत भारत-नेपाल सीमा पर आपातकालीन स्थिति के मद्देनजर 112 डायल के लिए नौ नई दो पहिया पीआरवी वाहन आवंटित किए गए हैं। ये वाहन गश्त, त्वरित पुलिस सहायता और सतर्क निगरानी के...

श्रावस्ती, संवाददाता। ऑपरेशन सिन्दूर के तहत भारत-नेपाल सीमा पर आपाताकालीन को मद्देनजर शासन की ओर से श्रावस्ती को नए दो पहिया पीआरवी वाहन आवंटित किया गया है। जिसके तहत जिले के डायल 112 के बेड़े में नौ नई बाइकें शामिल हुई हैं। इससे सीमावर्ती इलाकों में गश्त व भ्रमण में कर्मियों को सहूलियत मिलेगी। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया व नोडल 112 अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने शासन से आवंटित नौ दो पहिया पीआरवी वाहनों को एसपी कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन थाना सिरसिया व थाना मल्हीपुर क्षेत्र के इंडो-नेपाल बार्डर पर निरंतर गश्त, त्वरित पुलिस सहायता प्रदान करने के साथ ही सतर्क निगरानी के उद्देश्य से संचालित होंगे।
एसपी ने बताया कि यह पीआरवी वाहन जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम, वायरलेस संचार व्यवस्था, बॉडी वॉर्न कैमरा, मोबाइल डाटा टर्मिनल, सीयूजी मोबाइल फोन जैसी आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित हैं। जिससे पुलिस बल की प्रतिक्रिया क्षमता व पारदर्शिता में अभूतपूर्व वृद्धि होगी। साथ ही मेडिकल किट, हेलमेट सहित आवश्यक सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध कराए गए हैं। इसस पुलिसकर्मी किसी भी आपात स्थिति में तत्परता से सहायता प्रदान कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि आपरेशन सिन्दूर के तहत भारत नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ाई गई है। नियमित सीमा की निगरानी कर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।