गांव-गांव जारी की जा रही चेतावनी, सोशल मीडिया पर विशेष सतर्कता
Shravasti News - भारत-पाकिस्तान के तनाव के कारण श्रावस्ती में जिला प्रशासन ने कड़ी चौकसी बरती है। मजदूर जम्मू से लौट रहे हैं, जबकि जमाखोरी और अफवाहों के खिलाफ सख्त निर्देश दिए गए हैं। पुलिस सोशल मीडिया पर निगरानी रख...

आपरेशन सिंदूर - पंजाब और जम्मू मजदूरी करने गए मजदूरों कर रहे वापस आने का इंतजार - जमा खोरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का डीएम ने दिया निर्देश श्रावस्ती,संवाददाता। भारत पाकिस्तान के अघोषित युद्ध को देखते हुए जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है। जिले भर में कड़ी चौकसी बरती जा रही है और लोगों को आपात स्थिति से निपटने की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए पुलिस टीम तैनात कर दी गई है। नेपाल सीमा पर विशेष सतर्कता के लिए पैदल गश्त किया जा रहा है। भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए शुक्रवार को जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में आला अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभीअधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में कहीं भी पैनिक स्थिति न होने पाए। इस दौरान प्रायः जमाखोरी होती है। इसलिए अधिकारी विशेष ध्यान रखें कि वस्तुओं की जमाखोरी न होने पाए। यदि इस प्रकार की स्थिति की जानकारी मिलती है तो तत्काल कार्रवाई करें। इसके साथ ही दवा की दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता रहे। सोशल मीडिया पर फैलाई अफवाह को होंगे पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया सोशल मीडिया पर भी सक्रिय निगरानी की जा रही है। यदि कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक पोस्ट, कमेंट करते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। बैठक में मौजूद लोगों से कहा गया कि यदि उनके जानकारी में कोई भी व्यक्ति ऐसा करता है तो उसकी तत्काल सूचना पुलिस अथवा उच्चाधिकारियों को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। इसी के साथ फर्जी नामों से सिम लेकर अफवाह फैलाने वालों को भी चिन्हित करके कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नेपाल सीमा पर हो रही कड़ी निगरानी, पुलिस को दें सूचना नेपाल राष्ट्र के साथ अन्तर्राष्ट्रीय सीमा लगी है। खुला बार्डर होने के कारण यह सम्भव है कि देश विरोधी अवांछनीय तत्य सीमा पर से जनपद में आकर आतंकी गतिवधियों को अंजाम दे सकते हैं। इसके लिए सीमावर्ती ग्रामों में कड़ी चौकसी के साथ सतत निगरानी रखी जा रही है। एसपी व अन्य अधिकारी प्रतिदिन सीमा का दौरा कर रहे हैं और लोगों से अपील की जा रही है कि प्रत्येक संवेदनशील वस्तुओं, व्यक्तियों इत्यादि की जानकारी पुलिस को दें। गांवों की सुरक्षा समितियों को किया गया सक्रिय डीएम ने बताया कि गांवों में गठित सुरक्षा समितियों को सक्रिय कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस टीम को गांव गांव भेज कर लोगों को आपात स्थिति से निपटने की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि आपात स्थिति में क्या करें और क्या न करें। इसके साथ ही शान्ति अथवा सौहार्द बिगाड़ने वाली किसी भी घटना से निपटान के लिए तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। भयभीत हैं जम्मू में मजदूर,लौट रहे हैं घर गिलौला। गिलौला क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुर बिलेला के मजरा कोड़री गांव के करीब 40 लोग ऐसे हैं। जो काफी अरसे से जम्मू में रह कर मजदूरी करते हैं। कुछ लोग अपना धंधा करते हैं। लेकिन भारत पाकिस्तान तनाव को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोग अपना कारोबार छोड़कर जम्मू से वापस घर आ रहे हैं। कोडरी निवासी रामखेलावन ने बताया कि जम्मू में इस समय हालत बहुत नाजुक है। हमेशा बमबारी और हमले का डर लगा रहता है। जम्मू प्रशासन रोज चेतावनी जारी कर रहा है। वहीं विनोद कुमार ने बताया कि जम्मू के हालात खराब हैं और अपना काम बंद करके घर के लिए निकल लिए हैं। रात दिन डर का माहौल रहता है। शांतिपूर्ण तरीके से पढ़ी गई नमाज शुक्रवार को मस्जिदों में शांतिपूर्ण तरीके से नमाज पढ़ी गई। पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। भिनगा के ईदगाह तिराहे पर नमाज के दौरान भीड़ रही। लेकिन कोई विरोध प्रदर्शन नहीं किया गया। इसी तरह से इकौना में मस्जिदों में नमाज शांतिपूर्ण तरीके से पढ़ी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।