Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsPolice Arrests Three Accused in Dowry Death Case in Shravasti
दहेज हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार
Shravasti News - श्रावस्ती में दहेज हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। भिनगा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह की टीम ने सोमवार को क्षेत्र में भ्रमण करते हुए वांछित आरोपियों को...
Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीMon, 28 April 2025 08:12 PM

श्रावस्ती। अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने दहेज हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली भिनगा के प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह टीम के साथ सोमवार को वांछित की तलाश में क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने दहेज हत्या के वांछित आरोपियों देवराज वर्मा पुत्र रामबचन, रामबचन वर्मा पुत्र विश्राम वर्मा व रामबचन की पत्नी निवासी रेवलिया को मूखबिर की सूचना पर मजगवां पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को थाने लाकर जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।