Special Prayers and Offerings on Hanuman Jayanti Celebrated in Shravasti हनुमान जयंती पर की गई विशेष पूजा,प्रसाद का वितरण किया गया, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsSpecial Prayers and Offerings on Hanuman Jayanti Celebrated in Shravasti

हनुमान जयंती पर की गई विशेष पूजा,प्रसाद का वितरण किया गया

Shravasti News - श्रावस्ती में हनुमान जयंती पर मंदिरों में विशेष पूजा पाठ का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने प्रसाद का वितरण किया और सुंदर कांड का पाठ व यज्ञ किया। कई मंदिरों में भक्तों ने हनुमान जी की पूजा की और आरती की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSat, 12 April 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
हनुमान जयंती पर की गई विशेष पूजा,प्रसाद का वितरण किया गया

श्रावस्ती, टीम। शनिवार को हनुमान जयंती पर मंदिरों में विशेष पूजा पाठ किया गया। इसके साथ ही स्टाल लगा कर प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिरों में सुंदर कांड का पाठ व यज्ञ किया गया। हरदत्त नगर गिरंट के धन्नीपुरवा बुध बाजार चौराहे पर हनुमान मंदिर व पूज्य बाबा गंगाराम के समाधि स्थल पर शनिवार को विशेष पूजा पाठ किया गया। इसके साथ ही यज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर कुलदीप त्रिपाठी, रामदयाल शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। इसी तरह से जमुनहा बाजार के हनुमान मंदिर में पूजा पाठ व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया। वीरपुर लौकिहा बालाजी मंदिर, शिकारी चौड़ा हनुमान मंदिर, हनुमानगढ़ी कथरा बाजार सहित क्षेत्र के सभी हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा पाठ करके प्रसाद वितरण किया गया।

इकौना के मोहल्ला गौतम नगर हनुमानगढ़ी मंदिर में श्रद्धालुओं ने पहुंच कर हनुमान जी को सिंदूर का लेपन करके पूजा अर्चना की। आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं शास्त्री नगर सिनेमा हॉल तिराहा हनुमान मंदिर पर पुजारी शीतला प्रसाद ने शुक्रवार को अखंड रामायण पाठ बैठाकर शनिवार को हवन एवं आरती कर विधि विधान के साथ हलुवा का प्रसाद वितरण किया। बेचू बाबा मंदिर के सामने हनुमान मंदिर में महिलाएं पुरुषों ने हनुमान चालीसा पढ़ कर पूजा अर्चना एवं आरती की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।