Tragic Road Accidents in Shravasti Three Dead Eight Injured सड़क हादसों में बालिक समेत तीन की मौत, आठ घायल, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsTragic Road Accidents in Shravasti Three Dead Eight Injured

सड़क हादसों में बालिक समेत तीन की मौत, आठ घायल

Shravasti News - हादसा -देर रात भैंस से टकराकर बाइक सवारों की गई जान -बेटे संग बहन के

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSun, 11 May 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसों में बालिक समेत तीन की मौत, आठ घायल

हादसा -देर रात भैंस से टकराकर बाइक सवारों की गई जान -बेटे संग बहन के घर जा रही महिला को बोलेरो ने रौंदा श्रावस्ती, संवाददाता। अलग अलग सड़क हादसों में बालिका समेत तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। साथ ही आठ अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। भिनगा कोतवाली के राजापुररानी निवासी फूला देवी (45) पत्नी राम अभिलाष शनिवार देर शाम को बेटे मुलायम (22) के साथ बाइक से अपनी बहन के घर इकौना के घोलवा तमाही गांव जा रही थी।

सेमरी तरहर मार्ग पर धर्मनगर गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। इससे महिला बाइक से गिर गई और बोलेरो महिला को रौंदते हुए आगे निकल गई। इससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी तरह गिलौला थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर निवासी सुभाष चन्द्र (21) पुत्र राम सूरत शनिवार देर शाम को बाइक से बहराइच से घर वापस लौट रहा था। भिनगा बहराइच मार्ग पर मोहरनिया पुल के पास वह सड़क पार कर रही भैंस से टकरा गया। इससे वह गंभीररूप से घायल हो गया। एम्बुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल भिनगा में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली भिनगा के जानकी नगर कला निवासी निशा (3) पुत्री लल्लू परिजनों के साथ सिरसिया के कुथनी गांव रिस्तेदारी में गई थी। शनिवार देर शाम को वह परिजनों के साथ ई-रिक्शा से वापस घर लौट रही थी। कुथनी गांव से कुछ दूर आने पर चालक ई-रिक्शा रोककर सवारी उतारने लगा। इस बीच निशा ई-रिक्शा से सड़क पर उतर गई और पीछे से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार। इससे बालिका घायल हो गई। जिसे परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रविवार सुबह इलाज के दौरान बालिका की मौत हो गई। मौत के बाद परिजन शव लेकर घर चले अए। जिसका अंतिम संस्कार कर दिया। अलग अलग सड़क हादसों में आठ लोग घायल- सिरसिया थाना क्षेत्र के धन्नीडीह निवासी सुबराती (37) रविवार सुबह लखनऊ से मजदूरी कर बाइक से घर वापस आ रहा था। उसके साथ इसी गांव के इलियास (15) व मोहम्मद अकरम (14) भी बाइक पर सवार थे। सिरसिया के चिल्हरिया गांव के पास बच्चों को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घूर पर चढ़ते हुए खम्भे से टकरा गई। हादसे में तीनो घायल हो गए। एम्बुलेंस से सीएचसी सिरसिया में भर्ती कराया गया। शनिवार देर रात भिनगा के मुजेहना मोड़ के पास बाइक भैंस से टकरा गई। जिसमें बाइक सवार गोड़धोई निवासी सुभाष (18) पुत्र मनीराम गंभीररूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं देर रात भिनगा के काली मंदिर के पास दो बाइकों में टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक पर सवार भिनगी निवासी अजय (24) पुत्र ननकन व दूसरी बाइक पर सवार राजापुररानी निवासी अर्जुन (20) पुत्र लालमथन व मुन्ना (21) पुत्र सैफू गंभीर रूप से घायल हो गया। एम्बुलेंस से तीनों को जिला अस्पताल भिनगा में भर्ती कराय गया। जहां मुन्ना की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया। नवीन माडर्न थाना क्षेत्र के कटरा निवासी गंजन (14) पुत्री राम धीरज ई-रिक्शा से बलरामपुर के चरईडीह गांव रिस्तेदारी में जा रही थी। रतनवा स्कूल के पास बगल से निकल रहे बोलेरो की चपेट में आकर घायल हो गई। सीएचसी सिरसिया में भर्ती कराया गया। जहां से जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया। पुलिया से टकराई कार, छह लोग घायल श्रावस्ती। बारातियों को लेकर जा रही कार सिरसिया थाना क्षेत्र के चिर्रीपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। हादसे में कार में सवार सकरुनिशा (25) पत्नी शाबान, रेशमा (30) पत्नी अहमद रजा, आदिल (4) पुत्र शाबान, अख्तर राजा (7) पुत्र शाबान, मरियम (6) पुत्री शाबान व अनन्या (8) पुत्री अहमद राजा घायल हो गए। सभी घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी सिरिसया में भर्ती कराया गया। जहां से दो घायलों को रेफर कर दिया गया। सभी घायल बलरामपुर जनपद के गुल्हरिया के रहने वाले थे। बारात गुलहरिया से सिरसिया थाना क्षेत्र के गुलरा आ रही थी। बताया जाता है कि चालक को झपकी आ जाने से कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।