Air Services to Launch at Kapilvastu Tourist Center Boosting Buddhist Tourism हवाई सेवा को मिलेगी उड़ान, बुद्धा थीम पार्क में हो सकेगा ध्यान, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsAir Services to Launch at Kapilvastu Tourist Center Boosting Buddhist Tourism

हवाई सेवा को मिलेगी उड़ान, बुद्धा थीम पार्क में हो सकेगा ध्यान

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम नए साल में पर्यटन केंद्र कपिलवस्तु में हवाई सेवा शुरू

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 29 Dec 2024 01:32 PM
share Share
Follow Us on
हवाई सेवा को मिलेगी उड़ान, बुद्धा थीम पार्क में हो सकेगा ध्यान

सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम नए साल में पर्यटन केंद्र कपिलवस्तु में हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। हेलीपैड बनकर तैयार हो चुका है। शासन से हरी झंडी मिलते ही हेलीकाप्टर उतरने लगेगा। इस सेवा के साथ ही बुद्धा थीम पार्क के संचालन से कपिलवस्तु में बौद्ध पर्यटकों की भी संख्या में इजाफा हो सकता है। बुद्धा थीम पार्क में पर्यटकों के लिए शांति ध्यान केंद्र का भी भवन बनाया गया है।

जनपद बनने के 35 साल बाद भी जिला हवाई सेवा से वंचित है जबकि यहां भगवान बुद्ध की स्थली कपिलवस्तु समेत महाभारत कालीन से जुड़ा भारतभारी स्थल, पल्टा देवी मंदिर, योगमाया, वटवासिनी देवी मंदिर, कटेश्वरनाथ मंदिर जैसे धार्मिक व पर्यटन स्थल स्थित हैं। हवाई सेवा शुरू न होने से कपिलवस्तु में आने वाले बौद्ध पर्यटकों को सड़क मार्ग से आना पड़ता है। सड़कों की दुर्दशा के कारण श्रीलंका, जापान, कोरिया, थाईलैंड जैसे देशों से पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या अपेक्षाकृत कम ही रहती है। ऐसे में हवाई सेवा शुरू हो जाएगी तो बौद्ध देशों से कपिलवस्तु स्थित मुख्य स्तूप पर मत्था टेकने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ जाएगी। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी स्वदेश दर्शन योजना के तहत तैयार कार्ययोजना में हवाई सेवा भी शामिल है। इस दिशा में कपिलवस्तु में हेलीपैड बनकर तैयार हो चुका है। योजना के मूर्त रूप लेते ही हवाई सेवा शुरू हो जाएगी।

........

निरस्त कर दी गई हवाई पट्टी योजना

कपिलवस्तु में बेहतर हवाई सेवा शुरू करने को 22 मई 1997 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने 123 करोड़ की लागत से परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। इसमें हवाई पट्टी भी शामिल था। मायावती के बाद प्रदेश में छह माह बाद सत्ता संभालने वाले तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने नेपाल से सटे होने के कारण असुरक्षा को देखते हुए हवाई पट्टी परियोजना को निरस्त कर दिया था। इसके बाद कोई ठोस पहल नहीं हो सकी।

.......

अंतिम चरण में बुद्धा थीम पार्क का निर्माण

कपिलवस्तु में निर्मित बुद्धा थीम पार्क में आर्ट गैलरी, फूड प्लाजा एवं यात्री सहायता केंद्र का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। परिसर में पार्किग, कनेक्टिंग रोड का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है। थीम पार्क में लाईट साउण्ड शो, प्रोजेक्शन रूम की फीनिशिंग अंतिम चरण में है। थीम पार्क में धौलपुरी पत्थर लगाया जा चुका है। धौलपुरी पत्थर लगाने का कार्य, फिनिशिंग कार्य और अन्य निर्माण कार्य मानक के अनुरूप एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के लिए पूर्व में ही डीएम, सीडीओ के स्तर से निर्देश दिए जा चुके हैं। नए वर्ष में हैंडओवर होने के बाद संचालन की उम्मीद है।

........

कपिलवस्तु में स्वदेश दर्शन योजना में शामिल कार्य अंतिम चरण में है। नए वर्ष में हैंडओवर की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही हवाई सेवा भी शुरू होने की असीम संभावना है। इस दिशा में समय-समय पर शासन स्तर पर पत्र व्यवहार करते हुए स्थिति से अवगत कराया जा रहा है। शासन स्तर पर कार्रववाई अंतिम चरण में प्रचलित है।

अंजू चौधरी, क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।