Bird Flu Alert in Sant Kabir Nagar After Lion Infection in Gorakhpur Zoo बर्ड फ्लू को लेकर जिले में हाई अलर्ट, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsBird Flu Alert in Sant Kabir Nagar After Lion Infection in Gorakhpur Zoo

बर्ड फ्लू को लेकर जिले में हाई अलर्ट

Siddhart-nagar News - संतकबीरनगर जिले के पशुपालन विभाग ने गोरखपुर जिले के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू से शेर के संक्रमित होने पर हाई अलर्ट जारी किया है। बखिरा पक्षी विहार पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। किसी भी पक्षी के मरने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थWed, 14 May 2025 10:35 AM
share Share
Follow Us on
बर्ड फ्लू को लेकर जिले में हाई अलर्ट

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के पशुपालन विभाग को गोरखपुर जिले के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू से शेर के संक्रमित पाए जाने पर हाई अलर्ट कर दिया गया है। बखिरा पक्षी विहार पर विशेष नजर रखी जा रही है। इस बारे में वन विभाग से भी सहयोग मांगा गया है। जिले किसी भी जंगल में पक्षियों के मरने की सूचना मिलने पर पशुपालन विभाग गहनता से जांच करेगी और फौरी तौर पर निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी तक कोई ऐसी सूचना नहीं है। पक्षियों में खासकर मुर्गियों में बर्ड फ्लू तेजी से फैलता है। संक्रामक बीमारियां होने की वजह से पक्षियों से मनुष्यों में यह बीमारी स्थानान्तरित हो जाती है।

इसके लिए एच5एन1 एन्फ्लुएंजा को जिम्मेदार माना जाता है। पक्षियों में एन्फ्लुएंजा का संक्रमण होने पर सांस लेने में कठिनाई होने लगती है। बार-बार दस्त आता है। भूख का कम लगती है। पक्षियों में अंडा के उत्पादन में भी कमी आ जाती है और अचानक मौत होने लगती है। एक साथ बड़े पैमाने पर मौत होने पर मुर्गीपालन करने वालों को करारी आर्थिक चोट पहुंचती है। कुछ पक्षियों में सिर, कंधे या वेटल्स में सूजन का आना भी इसका लक्षण माना जाता है। बर्ड फ्लू पर निगरानी के लिए हर माह मुर्गियों का 30 सौंपल जांच के लिए क्षेत्रीय प्रयोगशाला गोरखपुर में भेजा जाता है। गोरखपुर से विस्तृत जांच के लिए सैंपल को बरेली भेजा है। जिले में अभी तक एक भी बर्ड फ्लू से संक्रमित पक्षी नहीं पाए गए हैं। एहतियात के तौर पर और निगरानी बढ़ा दी गई है। गठित की गई रैपिड रिस्पांस टीम जिले में बर्ड फ्लू की निगरानी के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन कर दि गया है। पक्षियों के मरने की सूचना मिलने पर टीम के चिकित्सक मौके पर पहुंच कर जांच करेंगे और परीक्षण में पंक्षियों में संक्रमण के लक्षण मिलने पर फौरी तौर पर निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। पक्षी मरते हुए देखें तो पशुपालन विभाग को दें सूचना पशुपालन विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है। सभी से कहा है कि यदि उनके क्षेत्र में पक्षियों के मरने जैसी घटनाएं हो रही हैं इसकी सूचना तुरंत पशुपालन विभाग को दें। उनकी सूचना बर्ड फ्लू रोकने के अभियान में अहम कड़ी साबित होगी। सूचना के बाद विभाग के कर्मी उस क्षेत्र में पहुंचकर जांच व सुरक्षात्मक कार्रवाई शुरू कर देंगे। 125 पोल्ट्री चल रहे हैं जिले में जिले में इस समय 125 पोल्ट्री फार्मों के माध्यम से मुर्गी पालन किया जा रहा है। इनमें आठ लेयर फार्मिंग शामिल हैं। इनसे बड़े पैमाने पर अंडों का उत्पादन होता है। अन्य में मुर्गियों का उत्पादन किया जाता है। पशुपालन विभाग इन सभी पोल्ट्री फार्मों की निगरानी कर रहा है। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार त्रिपाठी बर्ड फ्लू से निपटने के लिए सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। जिला मुख्यालय के साथ-साथ ब्लाक स्तर पर आरआर टीम का गठन कर दिया गया है। पक्षियों के मरने की सूचना मिलने पर निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।