Car Accident Injures Laborer in Siddharthnagar Tire Burst Causes Serious Injury सड़क की पटरी पर खड़े मजदूर को कार ने रौंदा,गंभीर, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsCar Accident Injures Laborer in Siddharthnagar Tire Burst Causes Serious Injury

सड़क की पटरी पर खड़े मजदूर को कार ने रौंदा,गंभीर

Siddhart-nagar News - गोल्हौरा थाना क्षेत्र के महुआ कला व बहादुरगंज चौराहा के बीच हुई घटना गोल्हौरा थानाक्षेत्र के महुआ कला व बहादुरगंज चौराहा के बीच सड़क पटरी पर खड़े एक मजद

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 11 April 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
सड़क की पटरी पर खड़े मजदूर को कार ने रौंदा,गंभीर

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। गोल्हौरा थानाक्षेत्र के महुआ कला व बहादुरगंज चौराहा के बीच सड़क पटरी पर खड़े एक मजदूर को कार ने रौंद दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उस्का इलाज गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। यह हादसा कार का टॉयर फटने से हुआ है।

गोल्हौरा थाना क्षेत्र के महुआ कला गांव के कुम्हारडीह टोला निवासी रामनेवास(40) बहादुरगंज में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर मजदूरी का काम करता था। प्रतिदिन की तरह वह गुरुवार को दुकान पर काम करने गया था इस दौरान कार का टॉयर फटने से अनियंत्रित होकर रामनेवास को रौंद दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अचेतावस्था में उसे बांसी पीएचसी ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से उसे गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। घायल रामनेवास के दो मासूम बेटे व पत्नी है। घर का अकेला कमाऊ सदस्य है। कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि वाहन कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।